Monday , October 28 2024

इटावा, आल इंडिया उल्मा व मशाइख बोर्ड यूनिट इटावा की ओर से हज़रत सैय्यद अशरफ मियाँ की मौजूदगी में साथ ग़रीब लड़के-लड़कियों का हुआ शादी सम्मेलन में निकाह

इटावा, आल इंडिया उल्मा व मशाइख बोर्ड यूनिट इटावा की ओर से हज़रत सैय्यद अशरफ मियाँ की मौजूदगी में साथ ग़रीब लड़के-लड़कियों का हुआ शादी सम्मेलन में निकाह


शादी सम्मेलन इतने शानदार तरीके से हुआ जिसकी जनपद इटावा में लोग सराहना कर रहे है
हर बीबी की ज़िम्मेदारी है कि अपने शौहर के लिये राहत बने और हर शौहर की ज़िम्मेदारी है कि उसकी ज़रूरतों व ख्वाहिशो को पूरा करें– हज़रत सैय्यद अशरफ मियाँ
(वहाज अली निहाल)
इटावा। आल इंडिया उल्मा व मशाइख बोर्ड यूनिट की ओर से अल्लामा व मौलाना हज़रत सैय्यद अशरफ मियाँ अध्यक्ष आल इंडिया ओलमा व मशइ ख बोर्ड व सूफी फोरम के राष्ट्रीय अध्यक्ष और कार्यक्रम के मुख्य अतिथि की मौजूदगी में साथ गरीब लड़के-लड़कियों का शादी सम्मेलन में हुआ निकाह।निकाह की रस्म के बाद हज़रत ने सभी जोड़ो को दुआयें दी और अपने संबोधन में हज़रत ने कहाँ कि हर बीबी की ज़िम्मेदारी है कि अपने शौहर के लिए राहत बने और हर शौहर की ज़िम्मेदारी कि बीबी कि ख्वाहिशों,ज़रूरतों को पूरा करें।उन्होंने आगे कहाँ कि बुराईयों के साथ खड़ा हो जाना यह सबसे बड़ी कमज़ोरी है लेकिन बुराईयो के खिलाफ खड़ा होना मर्दानगी है।कार्यक्रम से पूर्व हज़रत अशरफ मियाँ का यूनिट के जिलाध्यक्ष हाजी शेख़ शकील अहमद सेक्रेट्री हाजी शेख़ आफताब,चाँद भाई आदि यूनिट के लोगों ने गलपोशी कर आपका स्वागत किया।


कार्यक्रम का आगाज़ हाफिज़ इरफान चिश्ती ने कुरआन पाक की तिलावत से किया गया।संचालन हिंदुस्तान के मशहूर शायर इंतिखाब आलम रौनक इटावी ने अपने खूबसूरत शायराना अंदाज़ में किया।निकाह की रस्म हाफिज़ फैज़ान अहमद चिश्ती यूनिट के उपाध्यक्ष,मौलाना वाजिद अशरफी,कारी उमर रज़ा आदि ने की।जयपुर,मथुरा,आगरा,औरैया,इटावा आदि जनपदो से दूल्हा-दुल्हन के साथ उनके परिवार के लोग भी मौजूद रहे।सभी के सहयोग से दूल्हा-दुल्हन को गिफ्ट भी दिये गये। शादी सम्मेलन कटरा शमशेर खां स्थित राधे-राधे गार्डन में दोपहर के समय सम्पन हुआ जिसमें जनपद से काफी संख्या में लोगों ने पहुंचकर आशीर्बाद दिया और इस नेक काम और यूनिट की लोगों ने ख़ूब सराहना की।यूनिट के जिलाध्यक्ष हाजी शेख़ शकील,सेक्रेट्री हाजी शेख़ आफताब,मुमताज़ अहमद,हाफिज़ फैज़ान अहमद,मीडिया प्रभारी मुहम्मद अज़ीम,चाँद भाई फर्नीचर वाले,ज़ैनुल आब्दीन,अज़हर फरीदी आदि लोगों ने इस नेक काम को सफल बनाने में काफी मेहनत की और उसे अपनी मंज़िल तक सभी के सहयोग से पहुचाया।कार्यक्रम सफलतापूर्वक होने पर यूनिट के लोगों ने सभी का शुक्रिया अदा किया।शादी समारोह में डॉ०शुएब अहमद नईमी,हाजी सरफ़राज़ खां,मुईनुद्दीन मंसूरी,ख़ादिम अब्बास,वहाज अली निहाल,आलोक दीक्षित,कॉग्रेस नेता मुहम्मद राशिद,वाई के शफी,अज़ीम वारसी,जावेद सर,हाजी रहीस,फरहान शकील आदि लोग मौजूद रहे।