Saturday , November 23 2024

देश में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 संक्रमण के 1,569 नए मामले आए सामने 19 लोगों ने गवाई जान

भारत में एक दिन में कोविड-19 के 1,569 नए मामले सामने आने से संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 4,31,25,370 हो गई.एक्टिव मरीजों की संख्या 16,400 रह गई है.

देश में 28 दिन बाद दो हजार से कम दैनिक मामले दर्ज हुए हैं.  केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से मंगलवार सुबह आठ बजे जारी अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, भारत में संक्रमण से 19 और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 5,24,260 हो गई है.

मंत्रालय के मुताबिक, पिछले 24 घंटों में उपचाराधीन मरीजों की संख्या में 917 की कमी दर्ज की गई है. वहीं, मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 98.75 प्रतिशत है.भारत में कोविड-19 संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 10 लाख से 20 लाख (7 अगस्त 2020 को) तक पहुंचने में 21 दिनों का समय लगा था.

20 से 30 लाख (23 अगस्त 2020) की संख्या होने में 16 और दिन लगे.देश में कोविड-19 के उपचाराधीन ( एक्टिव ) मरीजों की संख्या घटकर 16,400 रह गई है, जो कुल मामलों का 0.04 प्रतिशत है.