Monday , October 28 2024

जसवंत नगर, भूसे की कमी के चलते गौशालाओ को भूसा दान देने मे आगे आ रहे है सभ्रांत लोग अभी तक 20 कुंटल से ज्सादा भूसा गौशाला को दान मे मिल चुका है

जसवंतनगरः नगर के लधुपुरा स्थिति बनी गौशाला मे बेसहारा गौवंश के भरण पोषण के लिए भूसे की कमी के चलते कस्वे के लोग भूसा दान देने मे आगे आ रहे है अभी तक 20 कुंटल से ज्सादा भूसा गौशाला को दान मे मिल चुका है
कस्वे मे बनी गौशाला मे इस समय 70 गौवंश है जिनको सरकार द्वारा 30 रूपये प्रति गौवंश जो भूसा दिया जा रहा है बो अपर्याप्त है इस कारण अधिशाषी अधिकारी रामेन्द्र सिंह ने किसानो, जनप्रतिनिधियों, समाजसेवियों और व्यापारियों से निराश्रित गोवंशो के भरण-पोषण के लिए अधिक से अधिक मात्रा में भूसे को गो आश्रय स्थलों पर दान करने की अपील की। उन्होने बताया कि डा0 शिवगौर, सुरेश गुप्ता हरी चक्की बाले, अभिषेक यादव, विपिन लम्वरदार, कमल आरामशीन, अशोक भटटा बाले आदि ने लगभग 22 कुंटल अभी तक भूसा दान दे चुके है और अन्य लोगो ने भी भूसा दान देने का आश्वासन दिया है उन्होने बताया कि अगर कोई गाये गोद लेना चाहता है तो बह गाय गोद ले सकता उन्हे सरकार द्वारा गाय हंस्तारित योजना के तहत भरण पोषण के लिए 900 रूपया प्रतिमाह दिया जायेगा