Friday , November 22 2024

निखत जरीन ने महिला विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप में भारत को दिलाया गोल्ड मेडल, इन दिग्गजों ने दी बधाई

क्रिकेटर मोहम्मद जमील की बेटी निखत जरीन ने तुर्कि के इस्तांबुल में महिला विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल हासिल किया है।इससे पहले सेमीफाइनल में उनका मुकाबला ब्राजील की कैरोलिन डि एलमेडा के साथ हुआ था।

पूर्व जूनियर विश्व चैम्पियन जरीन मुकाबले के बीच संयमित बनी रहीं और अपनी प्रतद्वंद्वी पर पूरी तरह दबदबा बनाए रखा जिससे वह 52 किग्रा वर्ग के मुकाबले में सर्वसम्मत फैसले में 5-0 से जीत दर्ज करने में कामयाब हो गई थी।

निकहत जरीन जीत की बधाई देते हुए इन दिग्गजों ने KOO पर पोस्ट साझा कर कहा है- ओम बिरला कहते है:- महिला विश्व मुक्केबाजी चैम्पियनशिप में ऐतिहासिक स्वर्ण पदक जीतने के लिए #NikhatZareen और #ManishaMoun और #ParveenHuoda को कांस्य पदक के लिए हार्दिक बधाई । आप सभी यूथ आइकॉन हैं और दूसरों के लिए प्रेरणा हैं।

निखत को 14 साल की उम्र में, उन्हें वर्ल्ड यूथ बॉक्सिंग चैंपियन का ताज पहनाया । पांच साल बाद दर्द और निराशा दूर की यादें हैं क्योंकि निकहत थाईलैंड के जितपोंग जुतामास पर सर्वसम्मति से जीत के साथ फ्लाईवेट (52 किग्रा) विश्व चैंपियन बन गया। जमील ने गर्व से पीछे मुड़कर देखा।