*बदमाशों ने किराएदार के सूने घर से माल किया साफ*

● भरथना नगर पुलिस गस्त और चौकसी की खुली पोल,

● चाऊमीन बिक्रेता के घर से नगदी आभूषण हुए गायव,

भरथना,इटावा। भरथना नगर क्षेत्र में गुरुवार की शाम 6 बजे गृहस्वामियों में उस समय दहशत फैल गई जब नगर के ओवरब्रिज के नीचे मोहल्ला यादव नगर में सोहम आश्रम के निकट किराए के मकान में निबास कर रहे एक चाऊमीन बिक्रेता के चार दिनों से सुने पड़े घर के ताले तोड़ कर अज्ञात बदमाश नगदी और आभूषण सहित कीमती सामान समेत कर चम्पत हो गए। घटना की जानकारी ग्रहस्वामी को तब ही सकी जब चौथे दिन वह पत्नी बच्चों समेत गुरुवार की शाम घर लौटा।
घर के दरबाजे पर लगा ताला टूटा देख ग्रस्वामी के होश उड़गये।
घटना की सूचना पर पहुँची कंट्रोल रूम पुलिस ने मौका मुआयना कर कार्यवाही का भरोसा दिलाया है।
आपको बता दें भरथना कस्बा के मोहल्ला यादव नगर फ्लाईओवर के नीचे सोहम आश्रम के पास एक मकान में टूंडला का निवासी विक्रम सिंह किराए पर रहता था। जो बीते 4 दिन पहले अपनी किसी रिस्तेदार की शादी समारोह में पत्नी बच्चों समेत घर मे ताला लगाकर गया था गुरुवार की शाम जब वह घर लौटा तो घर के मुख्य गेट का ताला टूटा और बाहर से कुंडी लगी देख ग्रहस्वामी विक्रम सिंह के होश उड़ गए। घर के अन्दर घुस कर देखा तो बक्से के ताले टूटे हुए थे और उसमें रखा सारा सामान बिखरा पड़ा था, जब बारीकी से जांच की तो पता चला बक्से में रखे 22 हजार की नगदी,पैरों की पायल,कानों के कुंडल, एक साइकिल सहित अन्य कीमती सामान चुराकर अज्ञात बड़नाश चम्पत ही गये।
आपको यह भी बतादें पीड़ित ग्रहस्वामी विक्रम सिंह चाऊमीन का हाथठेला लगाकर अपने परिवार का भरण पोषण करता है।

रजत तिमोरी की रिपोर्ट

By Editor