Monday , October 28 2024

इटावा,जनपद के सभी स्वास्थ्य केन्द्रों पर मनाया गया खुशहाल परिवार दिवस

इटावा,जनपद के सभी स्वास्थ्य केन्द्रों पर मनाया गया खुशहाल परिवार दिवस

समय से परिवार नियोजन की सेवाओं को लोगों तक पहुंचाना हमारा दायित्व -डॉ बी एल संजय

समुदायो में परिवार नियोजन के प्रति जागरूकता लाने तथा स्वीकार्यता बढ़ाने के उद्देश्य से स्वास्थ्य विभाग की ओर से जिले के सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर शनिवार को खुशहाल परिवार दिवस का आयोजन किया गया।

सीएमओ डॉ भगवानदास ने बताया कि हर माह की 21 तारीख को सभी सीएचसी और पीएचसी पर खुशहाल परिवार दिवस का आयोजन किया जाता है। इसके तहत नव विवाहित दम्पति, उच्च जोखिम गर्भावस्था में रहीं महिलाओं और तीन से अधिक बच्चों वाले दम्पति की काउंसिलिंग कर परिवार नियोजन के साधन अपनाने के लिए प्रेरित किया जाता है |

अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी व नोडल अधिकारीडाॅ बीएल संजय ने बताया कि समय से परिवार नियोजन की सुविधाओं को लोगों तक पहुंचाना हमारा दायित्व है। इसके चलते ही हर महीने की 21तारीख को खुशहाल परिवार दिवस मनाया जाता है इसके तहत जिले के सभी ब्लाकों, शहरी क्षेत्र के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों (पीएचसी), हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर और सब-सेंटरपर खुशहाल परिवार दिवस का आयोजन किया गया। उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य केंद्रों पर फैमिली प्लानिंग काउंसलर द्वारा महिलाओं को विस्तृत जानकारी दी जा रही है।इस दौरान महिलाओं को अंतरा का इंजेक्शन लगवाने के लिए प्रेरित करना, प्रसव के बाद लगने वाला पीपीआईयूसीडी, साप्ताहिक गर्भ निरोधक गोली छाया, कंडोम, ई-पिल्स, माला-एन की गोली बांटी जाती है और कापर-टी लगाया जाता है।
डॉ संजय ने कहा कि खुशहाल परिवार दिवस जैसे आयोजन को सफल बनाने में हमारे परिवार नियोजन परामर्शदाताओं की प्रमुख भूमिका रहती है। इनके द्वारा महिलाओं को परिवार नियोजन के स्थाई व अस्थाई संसाधनों के संदर्भ में विस्तृत जानकारी दी जाती है। महिलाओं द्वारा इन संसाधनों को अपनाए जाने में परिवार नियोजन परामर्शदाता प्रेरक कीभूमिका निभाते हैं।
महेवा ब्लाक की चकरपुर निवासी रूबी ने बताया कि खुशहाल परिवार दिवस पर काउंसलर अनुपमा ने परिवार नियोजन के स्थाई व अस्थाई साधनों के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी। मैंने उनके निर्देशन में छठवीं बार अंतरा इंजेक्शन की डोज ली और मुझे किसी भी तरह की अब तक कोई परेशानी नहीं हुई। बास्केट ऑफ च्वाइस में अंतरा मेरी पहली पसंद बना हुआ है।
जिला अस्पताल में भी खुशहाल परिवार दिवस मनाया गया, वहां पर जनपद निवासी शिवानी ने बताया कि काउंसलर प्रेमलता ने परिवार नियोजन संसाधनों के संदर्भ में विस्तृत जानकारी दीऔर मैंने परिवार नियोजन साधन के रूप में छाया को अपनाया।
फैमिली प्लानिंग लॉजिस्टिक प्रबंधक अमित विश्वकर्मा ने बताया – जनपद में पिछले माह आयोजित खुशहाल परिवार दिवस पर 222 महिलाओं ने माला-एन, 237 महिलाओं ने छाया, 55 महिलाओं ने अंतरा इंजेक्शन, 36 महिलाओं ने आईयूसीडी , 17 महिलाओं ने पीपीआईयूसीडी कोअपनाया और3684 पीस कंडोम के वितरित किये गए। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियानदिवस पर भी परिवार नियोजन का एक काउन्टर स्थापित किया जा रहा है, जिसमें गर्भवती को प्रसव पश्चात परिवार नियोजन पर परामर्श प्रदान किया जाएगा तथा महिलाओं के साथ आई अन्य महिला तीमारदार को परिवार नियोजन पर परामर्श तथा सेवाएं प्रदान की जायेंगी। काउन्टर पर अस्थायी तथा स्थाई परिवार नियोजन विधियों पर परामर्श प्रदान किया जाएगा |