Friday , November 22 2024

आज पीएम मोदी ने की भारतीय बैडमिंटन चैंपियंस से मुलाकात जिन्होंने थॉमस कप किया भारत के नाम

पीएम मोदी ने आज थॉमस कप विजेता टीम में शामिल भारतीय खिलाड़ियों से बातचीत की।इस दौरान खिलाड़ियों ने भी पीएम मोदी से अपने अनुभव साझा किए.खिलाड़ियों से बात करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि, एक समय था जब हमारी टीम थॉमस खिताब जीतने की लिस्ट में काफी पीछे थी. लेकिन आज पूरा देश इस कम के विजेताओं को देख रहा है.
पीएम मोदी ने कहा कि लंबे इंतजार के बाद भारत की झोली में यह पुरस्कार आया है. पीएम मोदी ने खिलाड़ियों से जोश बरकरार रखने को कहा है.पीएम मोदी ने कहा कि मेहनत की जाए, तो कुछ भी हासिल किया जा सकता है।
पीएम मोदी ने कहा, ‘एक समय था जब हमारी टीम थॉमस खिताब जीतने की लिस्ट में काफी पीछे हुआ करती थी। भारतीयों ने कभी इस खिताब का नाम भी नहीं सुना होगा, लेकिन आज आपने इसे देश में लोकप्रिय कर दिया है।
इस भारतीय टीम ने यह जज्बा जगाया है कि मेहनत की जाए, तो कुछ भी हासिल किया जा सकता है। दबाव होना ठीक है, लेकिन उसमें गलत है। इन तस्वीरों में सभी खिलाड़ी पीएम मोदी से मिलकर बेहद ही खुश दिख रहे हैं।