Sunday , November 24 2024

जसवंतनगर/इटावा। कीटनाशक युक्त विषैला पानी पीने से करीब डेढ़ दर्जन भेड़ बकरियों की मौत

जसवंतनगर/इटावा। कीटनाशक युक्त विषैला पानी पीने से करीब डेढ़ दर्जन भेड़ बकरियों की मौत हो गई जबकि दर्जनभर की हालत गंभीर बनी हुई है। सूचना पर पहुंची पशु चिकित्सा विभाग की टीम उपचार कर रही है।
मामला खेड़ा धौलपुर गांव के निकट का है जब कुछ पशुपालक अपनी भेड़ बकरियों को खेतों की ओर चराने ले गए थे। बताते हैं कि एक किसान ने अपने खेत में कीटनाशक का प्रयोग करते हुए सिंचाई कर रखी थी, अनजाने में पशुपालक उसी ओर अपनी भेड़ बकरियों को लेकर पहुंच गए जहां भेड़ बकरियों ने वही कीटनाशक युक्त विषैला पानी पी लिया। देखते ही देखते कुछ भेड़ बकरियों की हालत बिगड़ने लगी, सूचना पर पहुंची पशु चिकित्सा विभाग की टीम ने फौरन उपचार जारी कर दिया लेकिन तब तक डेढ़ दर्जन भेड़ बकरियों की मौत हो चुकी थी। पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. अशोक कुमार गुप्ता के निर्देशन में पशु चिकित्सा कर्मी रविंद्र सिंह, रामेंद्र सिंह व विमल कुमार लगातार उपचार कर रहे थे।
दोपहर के समय तक खेड़ा धौलपुर गांव के श्रीकिशन चिक की आठ भेड़ व पांच बकरियों की मौत हो चुकी थी। इसी प्रकार रामशरन, अनिल कुमार, बबलू, शैलेंद्री देवी आदि की कुछ भेड़ बकरियां भी काल के गाल में समा चुकी थीं। करीब दो लाख रुपए का नुकसान बताया गया है।
सूचना पर पहुंचे जौनई पुलिस चौकी इंचार्ज एसआई अतिवीर सिंह चौहान ने भी घटना की जानकारी हासिल की।