*आकाशीय बिजली गिरने किशोर की हुई मौत*
● ऊसराहार में पहली आंधी परिवार के लिए बनी काल,
ताखा ऊसराहार,इटावा। आंधी में टूट कर पेडों के नीचे पड़े आम बीनने गए एक किशोर पर आकाशीय बिजली गिरने से मौत हो गई।
ऊसराहार थाना क्षेत्र के गांव बछरोई कछपुरा गांव में सोमवार को सुवह तेज आंधी आने पर खेतों पर खड़े आम के पेडों से आम बीनने गए गांव के निवासी संतराम शाक्य के 15 बर्षीय पुत्र दीपक उर्फ दीनू पर आम बीनते समय आकाशीय बिजली गिर गई जिससे किशोक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।
आंधी थमने के बाद तेज बारिश की वजह से करीब एक घंटे तक गांव के लोगों को जानकारी नहीं हुई। बारिश रुकने के बाद गांव के लोग खेत पर गए तो आम के पेडों के पास किशोर अचेत अवस्था में पडा मिला। ग्रामीणों ने परिजनों को सूचना दी और अचेत पडे़ किशोर को उठाकर कस्बा ऊसराहार स्थिति एक निजी डॉक्टर के यहां उपचार के लिए ले गए जहां डाक्टर ने किशोर को मृत घोषित कर दिया। क्षेत्रीय लेखपाल कुलदीप कुमार ने मौके पर पहुंचकर सत्यापन किया और परिजनों को शव के पोस्टमार्टम के लिए कहा लेकिन पिता संतराम ने शव का पोस्टमार्टम कराने इनकार कर दिया।
संतराम के दो बेटी व दो बेटे हैं मृतक भाई बहिनों में सबसे बड़ा था। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।