Monday , November 25 2024

औरैया,आयुक्त कानपुर मंडल के नेतृत्व में दवाखानों पर मारा गया छापा*

औरैया,आयुक्त कानपुर मंडल के नेतृत्व में दवाखानों पर मारा गया छापा*

*83 हजार की औषधि की गई सीज*

*औरैया।* जिलाधिकारी के निर्देश में सहायक आयुक्त कानपुर मंडल के नेतृत्व में गठित टीम औषधि निरीक्षक ने ज्योत्सना आनंद एवं औषधि निरीक्षक इटावा रजत पांडे द्वारा दिनांक 23 मई को होटल शांति पैलेस के सामने ककराही पुलिया औरैया रोड दिबियापुर पर स्थित मैसर्स दुर्गा मेडिकल सेंटर प्रोपराइटर मनीष कुमार पुत्र संतोष कुमार निवासी दौही पोस्ट बिनपुरापुर औरैया द्वारा अवैध बिना औषधि लाइसेंस के संचालक औषधि विक्रेता पर छापामार कर कार्रवाई की गई। जिसमें लगभग 83 हजार रुपए की औषधियां सीज की गई तथा दो नमूने संग्रहित कर विश्लेषक प्रयोगशाला में जांच हेतु प्रेषित किए जा रहे हैं। संबंधित औषधि विक्रय स्वामी के विरुद्ध औषधि सौंदर्य एवं सामग्री अधिनियम 1940 एवं विनियम 1945 के अंतर्गत विधिक निम्नानुसार कार्यवाही कर माननीय न्यायालय में वाद योजित किया जाएगा। औषधि निरीक्षक ज्योत्सना आनंद द्वारा बताया गया कि जनपद में कोई भी बिना औषधि लाइसेंस के मेडिकल स्टोर संचालित नहीं करेगा अन्यथा की दिशा में संबंधित के विरुद्ध विधिक कार्रवाई की जाएगी।
ए, के,सिंह संवाददाता