Monday , October 28 2024

औरैया, तेज आंधी से दीवार गिरने से माँ बेटा दीवार के नीचे दबा*

*औरैया, तेज आंधी से दीवार गिरने से माँ बेटा दीवार के नीचे दबा*

*०गंम्भीर घायलावस्था में किया गया रिफर*

*०तेज आंधी से लगी भीषण आग कमरे मे रखा भूसा जलकर राख हुआ।*

*०कस्बा में आंधी से पेड़ गिर गया जिससे मकान का हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया।*

*अछल्दा, औरैया।* सोमवार सुबह लगभग सवा दस बजे आयी धूल भरी तेज आंधी से गांव में दीवार गिर गयी उसमें पुत्र तथा उसकी माँ दब गयी वही एक जगह पर कमरे में रखे भूसे में आग लग गयी तथा कई जगह पेड़ गिर गये l थाना क्षेत्र के ग्राम वीसरमऊ में आयी तेज आंधी से शिवराज सिंह के घर पर दीवार के ऊपर रखा छप्पर गिर गया जिससे उसके नीचे चारपाई पर सो रहा उसके पुत्र विकास उम्र 13 वर्ष एवं उसकी माँ रेखा देवी 33 वर्ष दीवार के नीचे दब गयीं रेखा देवी के पति शिवराज सिंह ने बताया कि घर के बाहर बनी दीवार के ऊपर छप्पर रखा हुआ था उसी के नीचे उसका पुत्र विकास चारपाई पर सो रहा था तेज आंधी की वजह से उसकी माँ विकास को जगाने के लिये वहाँ पहुंची तो छप्पर सहित दीवार नीचे गिर गयी जिससे मां एवं उसका पुत्र नीचे दब गया जैसे ही घटना की जानकारी ग्रामीणों को हुयी तो उन्होंने मां एवं उसके पुत्र को मलबे के नीचे से निकालकर सीएचसी पर भर्ती करवाया लेकिन मां बेटे की हालत गंम्भीर होने पर दोनों लोगों को सैफई रिफर कर दिया गया वहीं क्षेत्र के ग्राम छुटका मड़ा निवासी मान सिंह के यहाँ तेज आंधी के चलते किसी तरह से कमरे में आग लग गयी जिससे कमरे में रखा भूसा जल गया ग्रामीणों ने आग पर काबू पा लिया नहीं तो आग विकराल रूप धारण कर सकती थी वहीं कस्बा के नेविलगंज में रामबाबू दीक्षित के घर पर लगा पेड़ गिर गया जिससे मकान का हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया साथ ही क्षेत्र के घसारा गांव के पास तेज आंधी से पेड़ उखड गया।

रिपोर्ट :-: आकाश उर्फ अक्की भईया संवाददाता