Saturday , November 23 2024

बीजेपी को सत्ता से बाहर करने के लिए कांग्रेस ने किया टास्क फोर्स-2024 का गठन, नई टीम में बागी नेताओं को भी जगह

कांग्रेस ने उदयपुर चिंतन शिविर में किए गए फैसलों के क्रियान्वयन के मकसद से मंगलवार को आठ सदस्यीय “टास्क फोर्स-2024” का गठन किया। इसी कड़ी में आज पार्टी ने ‘भारत जोड़ो यात्रा’  के लिए तीन ग्रुप्स का गठन किया है.

कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने इस यात्रा के लिए जिन तीन ग्रुप्स का गठन किया है, उनमें पॉलिटिकल अफेयर ग्रुप, टास्क फोर्स-2024 और सेंट्रल प्लानिंग ग्रुप शामिल है.

“टास्क फोर्स-2024” में पार्टी के वरिष्ठ नेता पी. चिदंबरम, मुकुल वासनिक, जयराम रमेश, प्रियंका गांधी वाद्रा, के सी वेणुगोपाल, अजय माकन, रणदीप सुरजेवाला और चुनावी रणनीतिकार सुनील कानगोलू शामिल हैं।

राजनीतिक मामलों के समूह में राहुल गांधी और कुछ अन्य वरिष्ठ नेताओं के साथ ही कांग्रेस के “जी 23” के दो अहम सदस्य गुलाम नबी आजाद और आनंद शर्मा को जगह मिली है।