Monday , October 28 2024

जसवंतनगर: नगर की 22 वर्षीया किशोरी सायबर फ्रॉड की हुई शिकार

जसवंतनगर: नगर की एक 22 वर्षीया किशोरी सायबर फ्रॉड की शिकार हो गयी। उसके यूपीआई एकॉउंट से सायबर ठगों ने लिंक  भेजकर 15 हजार रुपये ट्रांसफर करा लिए।

किशोरी प्रिया गुप्ता पुत्री स्व हरिओम गुप्ता दूध वाले निवासी कोठी कैस्त के पास सोमवार को  एक बिना पहचान वाले नम्बर से  फोन आया कि मैं तुम्हारा जीजा बोल रहा हूँ , मेरा फोन खराब हो जाने के कारण मैं दूसरे नम्बर से फोन कर रहा हूँ। मेरे एकॉउंट से पैसे ट्रांसफर नही हो  पा रहे, इसलिए मैं तुम्हे लिंक भेज रहा  हूँ, उस को क्लिक करके  तुम 15 हजार रुपये अपने एकॉउंट से ट्रांसफर कर दो। प्रिया पूरे विश्वाश में आ गयी और उसने लिंक क्लिक करके अपने यू पी आई एकाउन्ट से 15 हजार भेज दिए। बाद में उसी नम्बर को उसने डायल किया औऱ पूछा रुपये मिल गए, तो फ़्रॉड ने कहा कि मेरे एकॉउंट में एक हजार  रुपये और डालो तो मेरा डिएक्टिवेट खाता चालू हो जाएगा। उसके बाद हम तुम्हे तुम्हारे  15 हजार रुपये वापस भेज देता हूँ।  किशोरी को कुछ शक हुआ, तो उसने अपनी बहन को फोन लगाया,तो इसके बाद उसे अपने साथ घटे फ़्रॉड का एहसास हुआ।  बाद में वह उस फ़्रॉड नम्बर पर कॉल करती रही, मगर बिजी ही मिला।

घटना की शिकार किशोरी ने अपने साथ घटी इस घटना की सायबर सेल में  रिपोर्ट  दर्ज कराई है। सेल कॉलिंग नम्बर को ट्रेस करने में जुट घटना के पर्दा फाश में जुट गई है। नगर में पिछले एक साल मे सायबर ठगी की दर्जन भर घटनाएं घटित हो चुकी हैं, मगर किसी का पर्दाफाश नही हो पाया।

—-