Monday , October 28 2024

इटावा *हर्षोल्लास के साथ आंगनबाड़ी केंद्र उदी पर हुई गोद भराई की रस्म*

इटावा *हर्षोल्लास के साथ आंगनबाड़ी केंद्र उदी पर हुई गोद भराई की रस्म*

*उदी इटावा।* विकासखंड बढ़पुरा ग्राम पंचायत उदी आंगनवाड़ी केंद्र पर हर्षोल्लास के साथ गर्भवती महिलाओं की गोद भराई की रस्म की गई। जहां गर्भावस्था में महिलाओं को बेहतर पोषण की जरूरत अधिक होती है।इस दौरान बेहतर पोषण ना सिर्फ माता को स्वस्थ रखता है बल्कि यह गर्भ में पल रहे शिशु को भी स्वस्थ रखने में मददगार होता है।इसको ध्यान में रखते हुए गर्भवती महिलाओं को गर्भधारण के आखिरी दिनों में सुपोषित करने एवं इस दौरान बेहतर पोषण की जरूरत पर जानकारी देने के लिये आंगनवाड़ी केन्द्रों पर गर्भवती महिलाओं की गोदभराई रस्म का आयोजन होता है।
इसी कर्म में आंगनबाड़ी केन्द्र उदी पर मंगलवार को गोदभराई कार्यक्रम का आयोजन किया गया।जिसमें गर्भवती महिलाओं की गोदभराई की गयी।साथ ही गर्भवती महिलाओं ने इस दौरान बेहतर पोषण के गुर भी सीखे।गर्भवती महिलाओं को लाल चुनरी ओढा कर एवं माथे पर लाल टीका लगा कार्यक्रम की शुरुआत हुई।महिलाओं को विभिन्न व्यंजनों में शामिल सतरंगी फल, सूखे मेवे भी भेंट की गयी।हंसी एवं गायन के बीच थिरकते हुए हर्षो-उल्लास के साथ गर्भवती महिलाओं के एक स्वस्थ जीवन की शुरुआत की कामना करते हुए उन्हें बेहतर पोषण की जानकारी भी दी गयी।विकासखण्ड बढ़पुरा क्षेत्र के ग्राम पंचायत उदी आंगनबाड़ी केंद्र उदी पर कार्य करती कामिनी भदौरिया ने बताया गर्भावस्था की आखिरी दिनों में बेहतर पोषण की अधिक जरुरत होती है। बेहतर पोषण के आभाव में महिलाओं में खून की कमी हो जाती है।इससे प्रसव के दौरान जटिलताएं बढ़ जाती है उन्होंने बताया कि बेहतर पोषण एक स्वस्थ बच्चे के जन्म में सहायक होने के साथ गर्भवती महिलाओं में मातृ मृत्यु दर में कमी भी लाता है इस दौरान आहार में प्रोटीन, विटामिन,कार्बोहाइड्रेट के साथ वसा की भी मात्रा होना जरुरी होता है।इसके लिए समेकित बाल विकास योजना के अंतर्गत आंगनबाडी केन्द्रों में गर्भवती महिलाओं को साप्ताहिक पुष्टाहार भी वितरित किया जाता है।इसके साथ महिलाएं अपने घर में आसानी से उपलब्ध भोज्य पदार्थों के सेवन से भी अपने पोषण का ख्याल आसानी से रख सकती हैं।हरी साग-सब्जी, सतरंगी फल, दाल,सूखे मेवे एवं दूध के सेवन से आवश्यक पोषक तत्वों की आपूर्ति आसानी से की जा सकती है।इस मौके पर आँगनबाड़ी केंद्र की सहायिका मीरा यादव,कार्यकरती कामिनी भदौरिया,कार्य करती  किरन भदौरिया,सहायिका रेखा भदोरिया तथा अन्य ग्रामीण महिलाएं उपस्थित रही।