Monday , October 28 2024

औरैया, रेलवे फाटक पर लगा रहा पांच घंटे जाम फंसे राहगीर*

*औरैया, रेलवे फाटक पर लगा रहा पांच घंटे जाम फंसे राहगीर*

*० क्रासिंग के दोनों तरफ दो किलोमीटर तक लगा लंबा जाम*

*० एम्बुलेंस व स्कूली वाहनों के साथ हजारों वाहन जाम में घंटों फंसे रहे*

*कंचौसी,औरैया।* रसूलाबाद-औरैया मुख्य मार्ग पर स्थित कंचौसी पूर्वी रेलवे फाटक करीब 9 बजे ट्रेनों का आवागमन ज्यादा होने के कारण बड़े वाहन ट्रकों व डंपरों की लंबी कतार लग गई। राहगीर जाम में जूझते नजर आए। एक सैंकड़ा से अधिक ट्रक व डंफर, सैंकड़ों छोटे-बड़े वाहन, एम्बुलेंस व स्कूली वाहनों के साथ हजारों वाहन कई घंटे तेज धूप व भीषण गर्मी में जाम की झाम से जूझते रहे। कंचौसी क्रासिंग पर आए दिन जाम के झाम में लोगों को घंटों जूझना पड़ता है। रेलवे फाटक कंचौसी पर ट्रेनों को निकालने के लिए क्रासिंग बंद किया गया। तो क्रासिंग बंद होने के चलते ट्रकों एवं डंपरों के साथ छोटे-बड़े वाहनों की लंबी कतारें लग गई। छोटे वाहनों के आड़े-तिरछे खड़े होने से लोगों की परेशानी और बढ़ गई। रेलवे फाटक कंचौसी पर निर्माणाधीन ओवरब्रिज के चलते राहगीरों को आए दिन जाम के झाम से जूझना पड़ता है। रेलवे क्रासिंग के दोनों तरफ पेट्रोलपंपों तक ट्रकों व डंफरों के साथ छोटे-बड़े आदि वाहनों की लंबी कतारें लगी गई। सुबह नौ बजे से दोपहर दो बजे तक भीषण जाम की स्थिति बनी रही। लोग दोपहर दो बजे तक तेज धूप व भीषण गर्मी में विकराल जाम में परेशान होते रहे। जब क्रासिंग का फाटक खुला तो जल्दबाजी में निकलने के चक्कर में जाम स्थिति ज्यादा बनी रही। लगभग दोपहर तीन बजे स्थिति सामान्य हो सकी। कंचौसी रेलवे क्रासिंग पर ओवरब्रिज के अधूरे निर्माण के चलते आए दिन ट्रक व डंफर आदि छोटे बड़े वाहनों की लंबी कतार लग जाती हैं। भीषण जाम में रोजाना कई घंटों तक लोग परेशान होते हैं। स्टेशन अधीक्षक विशम्बर दयाल पांडे ने बताया है कि ट्रेनों के आवागमन ज्यादा होने से अधिकतर फाटक बंद रहता है। जिससे कंचौसी रेलवे क्रासिंग पर आए दिन जाम लग जाता है। रोज की तरह आज अधिक ट्रेनों के आवागमन होने से पांच घंटे तक जाम की स्थिति बनी रही।

रिपोर्ट :-: आकाश उर्फ अक्की भईया संवाददाता