जसवंतनगर: कस्बे के लोगों ने ओवर ब्रिज के नीचे उड़ रही धूल से हो रही परेशानियों को लेकर उप जिला अधिकारी नम्रता सिंह को एक ज्ञापन सौंपा है तथा समस्या का शीघ्र निदान करने के लिए मांग की है
विवरण के अनुसार कस्बे के समाजसेवी इरशाद अहमद तथा कैलाश बाबू, सुशील कुमार,सुरेश गुप्ता, रामगोपाल ,मनीष कुमार, राजकुमार, दिलीप कुमार ,देव नारायण दुबे, राजू पंडित ,सुभाष दिवाकर ,आदि के अलावा लगभग 50 लोगों ने ज्ञापन में शिकायत की जब से बस स्टैंड चौराहे पर ओवरब्रिज का निर्माण हुआ है उसी समय से निर्माण करने वाली एजेंसी द्वारा ब्रिज के नीचे महीन महीन मिट्टी डाल दी जो कि लंबे समय से आने जाने वाले राहगीरों यात्रियों व आसपास दुकानदारों एवं स्थानीय नागरिकों का स्वास्थ्य खराब कर रही है खासकर दमा सांस के मरीज बेहद परेशान हैं आम लोग भी प्रदूषित वातावरण में बीमारी के शिकार हो रहे हैं निर्माण करने वाली संस्था से कई बार मौखिक कहां गया परंतु इस समस्या का निदान नहीं किया गया है नागरिकों ने उप जिला अधिकारी जसवंतनगर नम्रता सिंह से मांग की है कि इस समय जल्द से जल्द निराकरण कराने का निर्देश दे तथा इंटरलॉकिंग करा कर यात्रियों में नागरिकों की स्वास्थ रक्षा संभव हो सके
फ़ोटो: उप जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपते