औरैया,अधिकारियों की मिलीभगत से पैतृक श्मशान घाट पर दबंगों का कब्जा
बेला /औरैया बेला थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पृथ्वीपुर मैं जोशी समाज का पैतृक श्मशान घाट जो कि उनकी पैतृक भूमि पर वर्षों से दाह संस्कार होते आ रहे हैं गाटा संख्या 316 में यह शमशान घाट उनकी पैतृक जमीन पर है जिसमें कुछ जमीन बंजर भी पड़ी हुई है उस बंजर जमीन का पूर्व प्रधान द्वारा पट्टा आवंटन किया गया जिसमें राम अवतार, सुशीला, और निशार 3 लोगों का पट्टा किया गया दबंग किस्म के व्यक्ति होने की वजह से इन्होंने लेखपाल से मिलकर फर्जी तरीके से बगैर पैमाइश किए श्मशान घाट की जमीन की तारवीन करा दी और श्मशान घाट की पुश्तैनी जमीन को पट्टा घोषित कर दिया जो की जमीन श्मशान घाट की पुश्तैनी जोशी समाज के पूर्वजों की है जहां पर एक बहुत पुराना कुआं भी है जिसमें बरसों पहले लोग पानी भरा करते थे दिनांक 24/5/ 2022 को जोशी समाज की नाबालिक लड़की की अचानक हार्ट अटैक के कारण मृत्यु हो जाती है समाज उस लड़की का दाह संस्कार करने के लिए श्मशान घाट पहुंचता है दबंग लोग उसके दाह संस्कार पर रोक लगाते हैं काफी मशक्कत के बाद दाह संस्कार होता है जोशी समाज ने एकत्र होकर थाना बेला में प्रार्थना पत्र दिया शासन और प्रशासन को आवत करा । न्याय की गुहार लगाई । गाटा संख्या 316 मैं जोशी समाज की पैतृक जमीन है जिसको उन्होंने श्मशान घाट के रूप में घोषित कर रखा था और वहां पर जोशी समाज के समस्त व्यक्तियों का मरणोपरांत दाह संस्कार होता चला आया है दबंग लोगों द्वारा वहां पर दाह संस्कार ना करने पर बल दिया जा रहा है जोशी समाज काफी रोष में है और प्रशासन से न्याय की उम्मीद करता है
ए, के,सिंह सवांददाता जनपद औरैया