Monday , October 28 2024

औरैया, सड़क सुरक्षा अभियान के अंतर्गत जन जागरूकता रैली का आयोजन*

*औरैया, सड़क सुरक्षा अभियान के अंतर्गत जन जागरूकता रैली का आयोजन*

*०मत करो इतनी मस्ती- जिंदगी नहीं है सस्ती*

*फफूंद, औरैया।* आज दिन शुक्रवार को श्री राम कुमार भारतीय ज्ञान देवी महाविद्यालय फफूंद औरैया में उत्तर प्रदेश राज्य सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान (19 मई 2022 से 31 मई 2022 के क्रम में) के निर्देशों के अनुपालन में कार्यवाहक प्राचार्य डॉ विवेक कुमार शर्मा कार्यक्रम अधिकारी प्रो अनूप कुमार संरक्षण एवं सड़क सुरक्षा यातायात निर्देशन में जन-जागरूकता अभियान के अंतर्गत ग्राम सरैया व आसपास के क्षेत्र में जन -जागरूकता रैली निकाली गई जिसमें सभी वॉलिंटियर्स ने *सड़क सुरक्षा- जीवन रक्षा,*
*मत करो इतनी मस्ती- जिंदगी नहीं है सस्ती* नारा लगाते हुए हाथों में सड़क सुरक्षा संबंधी स्लोगन व पोस्टर के माध्यम से क्षेत्रवासियों को सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करने के लिए प्रेरित किया । जिसमें सभी क्षेत्रवासियों ने माना कि जिंदगी हमारी है तो जिम्मेदारी भी हमारी है ,हमें अपने घर वालों की सुरक्षा के लिए खुद को सुरक्षित रखना ही पड़ेगा । एक सामाजिक प्राणी होने के नाते हमारा यह कर्तव्य भी है कि हम सड़क पर अपने साथ-साथ दूसरों की जिंदगी की भी रक्षा करें ,सावधान रहें -सुरक्षित रहें। संस्था प्रबंधक मुकेश भारतीय ने अमेरिका एवं भारत की सड़क सुरक्षा नियमों की तुलना पर व्याख्यान दिया। इस कार्यक्रम के उपलक्ष में संतोष कुमार राय,इंद्रपाल ,संतोष कुमारी सिमरन, सरिता ,कमलेश कुमार विमलेश कुमार, मारुत चंद ,मनोज ,अजीत विक्रम विद्यालय का समस्त स्टॉप उपस्थित रहा।

रिपोर्ट :-: आकाश उर्फ अक्की भईया संवाददाता