Wednesday , October 30 2024

IPL 2022 की Closing Ceremony में अपना रंग जमाने आएँगे बॉलीवुड के ये सितारे, ऐसा होगा पूरा कार्यक्रम

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का 15वां सीजन धीरे-धीरे अपने अंजाम तक पहुंच गया है। लीग स्टेज के 66 मुकाबले अभी तक पूरे हो चुके हैं और 4 लीग मैच बाकी हैं। इस सीजन में कुल 70 लीग मैच खेले जा रहे हैं। 29 मई की शाम बीते करीब 2 महीनों से जारी IPL 2022 का सफर थम जाएगा.

 फाइनल में खिताबी लड़ाई गुजरात टाइटंस और राजस्थान रॉयल्स  के बीच है.अब आईपीएल चैंपियन नया होगा या पुराना ये तो मुकाबले के बाद पता चलेगा. लेकिन उससे पहले होगी इस लीग की क्लोजिंग सेरेमनी , जिसमें एआर रहमान, रणवीर सिंह जैसी बॉलीवुड की बड़ी हस्तियां थिरकते और अपना परफॉर्मेन्स देते दिख सकती हैं.

IPL में आखिरी बार क्लोजिंग सेरेमनी का आयोजन साल 2018 में हुआ था. क्लोजिंग सेरेमनी का आयोजन फाइनल मुकाबला शुरू होने से पहले होगा. ब्रॉडकास्टर के मुताबिक आयोजन का समय शाम 6 बजकर 25 मिनट से हैं. जबकि गुजरात और राजस्थान के बीच फाइनल की जंग रात 8 बजे से शुरू होगी

प्लेऑफ के क्वालीफायर 1 और एलिमिनेटर कोलकाता के ईडेन गार्डेन्स में होंगे। वहीं क्वालीफायर 2 और खिताबी मुकाबले की मेजबानी अहमदाबाद का नरेंद्र मोदी स्टेडियम करेगा। इसी बीच 29 मई को होने वाले फाइनल मुकाबले की टाइमिंग में बदलाव होने की खबरें सामने आ रही हैं।