जसवंतनगर।मानसून आने और बरसात से पूर्व नगर पालिका प्रशासन ने नगर में नालों की तरीझाड़ सफाई का अभियान शुरू किया है, ताकि नगर के इलाकों में जलभराव के हालात उतपन्न न हों।
बड़े नालों की संख्या बहुत ज्यादा नही है। फिर भी बड़े नाले जहां जहां हैं। वहां तरी झार सफाई होना कम ही हो पाती है। पालिका अध्यक्ष सुनील कुमार जौली और अधिशासी अधिकारी रामेंद्र सिंह ने जे सीबी मशीन में कुछ बदलाव कराकर नाले – नालों की गहरी सफाई को सफाई कराना शुरू किया है।
सफाई प्रभारी रामसिया और 15 से ज्यादा सफाई कर्मियों और तीन ट्रैक्टरों को मय जेसीबी के इस काम मे लगाया गया है। इस जेसीबी मशीन द्वारा नाले के अंदर से वर्षों से जमा कचड़ा निकाला जा रहा है। निकाली गई सिल्ट और कचड़ा का उठान तत्काल कराने का इंतजाम में ट्रैक्टर और हाथठेलिया लगी हैं।
इस तरह के नालों के सफाई अभियान से इस बार जलभराव पर खासा नियंत्रण होने की उम्मीद जताई गई है स्वयं पालिका ईओ इसके लिए कटिवद्ध हैं ।