Monday , October 28 2024

औरैया, जनहितकारी नेत्र चिकित्सालय के नाम पर करोड़ों का घोटाला।*

*औरैया, जनहितकारी नेत्र चिकित्सालय के नाम पर करोड़ों का घोटाला।*

*औरैया।* जिले के कस्बा बेला में जनहितकारी नेत्र चिकित्सालय के नाम पर समाजसेवियों से जमीन दान में ले ली समाजसेवियों ने क्षेत्र में भव नेत्र चिकित्सालय बनने के नाम पर जमीन को दान कर दिया जिसका रजिस्ट्रीकरण कराते समय स्पष्ट रूप से अंकित था संस्था जिस दिन समाप्त होगी जमीन दान करता के नाम वापस चली जाएगी लेकिन उस जमीन पर कोई भी भव्य चिकित्सालय नहीं बना और ना आज तक चला संस्था के सचिव गया प्रसाद त्रिपाठी की मृत्यु के बाद उनके पुत्र उमेश चंद गणेश चंद पुत्र गया प्रसाद और शुभम त्रिपाठी सौरभ त्रिपाठी पुत्र महेश चंद्र ने फर्जी दस्तावेजों के द्वारा जितेंद्र कुमार यादव पुत्र दुर्विजय सिंह यादव आलोक कुमार पुत्र जितेंद्र सिंह यादव निवासी सौरीख कन्नौज के नाम फर्जी दस्तावेजों के जरिए बिक्री नामा कर दिया जिस से दान करता की भावनाओं को आघात पहुंचाया दान करता और क्षेत्रीय जनता का कहना है इस जमीन पर गौशाला बना दिया जाए जिससे आवारा जानवरों को सहारा मिलेगा और किसानों को आवारा जानवरों से राहत मिलेगी जमीन लगभग 26 बीघा है जिसकी कीमत करोड़ों में है जिला अधिकारी महोदय औरैया के आदेश पर आज दिन शनिवार को तहसीलदार बिधूना जितेश वर्मा कानूनगो संदीप कुमार यादव लेखपाल राजबहादुर ने अस्पताल परिसर की जांच की जांच के दौरान उपनिरीक्षक पूजा सोलंकी अपने सहयोगी दल के साथ मौके पर मौजूद रहे।

रिपोर्ट :-: आकाश उर्फ अक्की भईया संवाददाता