Monday , October 28 2024

इटावा,आईएमए इटावा ने आयोजित किया सीएमई मीट प्रोग्राम

आईएमए इटावा ने आयोजित किया सीएमई मीट प्रोग्राम

मुख्य अतिथि रहे वरिष्ठ चिकित्सक प्रोफेसर डॉ सूर्यकांत ने अपने सम्बोधन में बताई चिकित्सा जगत की कई बारीकियां

 

इटावा। बीआईएमआर हॉस्पिटल के ग्वालियर के सौजन्य से इंडियन मेडिकल एसोसिएशन इटावा ने एक दिवसीय सीएमई मीट पक्का तालाब स्थित IMA के हॉल में आयोजित किया। कार्यक्रम के शुभारंभ होने से पूर्व ही कार्यक्रम के मुख्य अतिथि व किंग जार्ज मेडिकल कालेज के रेस्पेरेट्री मेडिसिन विभाग के विभागाध्यक्ष प्रोफ़ेसर डॉ सूर्यकांत का आई एम ए के सेक्रेटरी डॉ डी के सिंह ने व एसोसिएशन के समस्त पदाधिकारियों ने उनके आईएमए के प्रदेश उपाध्यक्ष बनने के बाद जनपद में प्रथम आगमन पर माल्यार्पण कर भव्य स्वागत किया गया। स्वागत से अविभूत होकर उन्होंने कहा कि मैं तो इटावा का ही बेटा हूँ यही पला बढ़ा हूँ यह मेरी जन्मभूमि मातृभूमि भी है। जब जब इटावा मुझे बुलायेगा में अवश्य ही आऊंगा। उन्होंने मीडिया के माध्यम से युवाओं से राष्ट्रहित व परिवार हित में तम्बाकू पान मसाला व सिगरेट से बिल्कुल दूर रहने की अपील भी की व कोरोना व मंकी पॉक्स की स्थिति पर भी प्रकाश डाला उन्होंने कहा कि कोरोना अब पहले की अपेक्षा कम हो चुका है साथ ही राहत की बात यह भी है कि, देश मे चर्चित मंकी पॉक्स का भी कोई केस अभी तक रिपोर्ट नही हुआ है। । कार्यक्रम में दीप प्रज्वलन के बाद मेडिकल मीट में मैनेजमेंट ऑफ डेस्लीपेडेमा,एडवांस्ड न्यूरोसर्जरी ,कार्डियक सर्जिकल प्रोसीजर इन्क्लुडिंग मिनिमल इनवेसिव कार्डियक सर्जरी विषय पर विस्तृत चर्चा हुई व बीआईएमआर से आये चिकित्सकों ने अपने चिकित्सा संस्थान के सफल सर्जरी अनुभव भी साझा किये। मुख्य रूप से बीएमआईआर होस्पिटल से पधारे डॉ शैलेश कुमार यादव कार्डियक सर्जन ,डॉ आशीष चौहान कार्डियोलोजिस्ट, डॉ अभिषेक चौहान न्यूरोसर्जन ,श्री गोविंद देवरा एग्जीक्यूटिव ट्रस्टी BIMR हॉस्पिटल, डॉ वेद प्रकाश पाण्डे डायरेक्टर ऑपरेशन ने विचार व्यक्त किये, डॉ भगवान दास भिरोरिया, सीएमओ इटावा, डॉ अमिताभ श्रीवास्तव अध्यक्ष IMA इटावा, डॉ मदन मोहन पालीवाल सेंट्रल एग्जीक्यूटिव मेम्बर आईएमए, डॉ डी के सिंह सेक्रेटरी IMA इटावा ने कार्यक्रम में भाग लिया। वहीं कार्यक्रम के अंत मे आगामी 4 से 5 फरवरी 2023 को आयोजित होने वाले आईएमए के प्रदेश स्तरीय बड़े सम्मेलन को लेकर आईएमए इटावा अध्यक्ष डॉ अमिताभ श्रीवास्तव,आईएमए सेक्रेटरी डॉ डी के सिंह,कॉन्फ्रेंस चेयरपर्सन डॉ वी के गुप्ता, कॉन्फ्रेंस सेक्रेटरी डॉ संजीव यादव व फाइनेंस सेक्रेटरी कॉन्फ्रेंस डॉ एस सी गुप्ता ने अपने अपने विचार व सुझाव रखे। साथ ही सेक्रेटरी आईएमए डॉ डी के सिंह ने आगामी होने वाली कॉन्फ्रेंस को लेकर कॉन्फ्रेंस की जगह व अन्य जरूरी सुविधाओ को लेकर एसोसिएशन को पूरी जानकारी भी प्रदान की। इस भव्य कार्यक्रम में जनपद के कई जाने माने चिकित्सक डॉ पीके वर्मा, डॉ आईके शर्मा, डॉ डी के दुबे, डॉ ममता सिंह,डॉ रविन्द्र यादव,डॉ के सी पाण्डे, डॉ केएस भदैरिया,डॉ संजय कुमार, डॉ दीप किरन भी मौजूद रहे। अंत मे कार्यक्रम संयोजक डॉ डी के सिंह ने सभी अतिथियों का कार्यक्रम में पधारने के लिये हार्दिक आभार प्रकट किया।