Saturday , November 23 2024

इटावा,  व्यापारी सुरक्षा प्रकोष्ठ की बैठक पुलिस लाइन में हुई सम्पन्न

इटावा,  व्यापारी सुरक्षा प्रकोष्ठ की बैठक पुलिस लाइन में हुई सम्पन्न

अतिक्रमण सम्बन्धी मुद्दों पर पुलिस व्यापारियों की बैठक में हुई चर्चा

इटावा। प्रदेश सरकार के निर्देश पर प्रत्येक माह होने वाली व्यापारी सुरक्षा प्रकोष्ठ की बैठक रविवार को पुलिस लाइन स्थित नवीन सभागार में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जय प्रकाश सिंह की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक का संचालन करते हुये एसपी ग्रामीण सत्यपाल सिंह ने व्यापारियों से समस्या पटल पर रखने एवं उसका निस्तारण करने का आश्वासन दिया। बैठक में सिटी मजिस्ट्रेट राजेन्द्र प्रसाद, सीओ सिटी अमित कुमार, उपायुक्त उधोग विभाग, अधीक्षण अभियंता विधुत विभाग समस्यायों के निस्तारण के लिये मौजूद रहे।।

                                  उधोग व्यापार प्रतिनिधि मण्डल उ.प्र.के जिलाध्यक्ष आलोक दीक्षित ने कहा शहर के गुदड़ी बाजार में बनी नगर पालिका की दुकानों को पक्की दुकान बनाने की पालिका परमीशन दे जिससे दुकानों की सुरक्षा पुख्ता हो सके। जिला महामंत्री आकाशदीप जैन ने कहा बाजार में लगने वाले जाम को समाप्त करने के लिये ई रिक्शा का रूट निर्धारित किया जाये साथ ही हाथ ठेले वालो के स्थान निर्धारित किया जाये। मोटर यूनियन अध्यक्ष रफत अली खान ने कहा प्रशासन द्रारा मैनपुरी बस अड्डा समाप्त कर दिये जाने पर मैनपुर जाने वाली सवारी की दिक्कत को देखते हुये प्रशासन अन्य जगह स्थान उपलब्ध कराए। महिला जिलाध्यक्ष अंजू यादव ने कहा विधुत विभाग के पास केवल दो मोबाइल ट्रांसफार्मर है जबकि बिजली की समस्या को देखते हुये और ट्रांसफार्मर की आवश्यकता है। महिला शहर अध्यक्ष किरन सोनी ने पक्का बाग इलाके में आये दिन हो रही अघोषित बिधुत कटौती बन्द करने की मांग रखी। शहर अध्यक्ष रजत जैन शहर मे नो इंट्री के समय लोडिड वाहन खड़े करने का स्थान सुनिश्चित करने की मांग रखी। जिला कोषाध्यक्ष रीना जैन ने तिकोनिया फल मंडी में डस्ट विन रखे जाने की बात कही। जिला संग़ठन मंत्री अर्चना कुशवाहा ने महिलाओं के लिये बाजार में प्रसाधन बनाने की बात कही। महिला प्रदेश संगठन मंत्री विमला यादव ने अघोषित विधुत कटौती से होने वाली व्यापारिक हानि से बचाव के लिये उसे समाप्त करने की बात कही। उधोग मंच अध्यक्ष भारतेन्द नाथ भारद्वाज ने उधोग विभाग द्रारा व्यापारियों को सुबिधाये देने की बात बैठक में रखी। जिस पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एवं सम्बंधित अधिकारियों ने इन समस्याओं का शीघ्र निस्तारण कराने का आश्वासन देते हुये कहा व्यापारी स्वयं नाली के ऊपर किया हुआ अतिक्रमण हटा ले जिससे जनपद के बाजार अतिक्रमण मुक्त हो सके। बैठक में जिला कोषाध्यक्ष क़ामिल कुरैशी, शहंशाह वारिसी, पावेन्द्र शर्मा, अनीता शर्मा, सीमा श्रीवास्तव, कुलदीप शर्मा, अनिल दिवाकर, राजेश पोरवाल, राजा गुप्ता, अशोक जाटव, जूली सोनी, विमलेश जैन, जैनुल आब्दीन, शीबू तौकीर, प्रदीप यादव, राजेश यादव, संजय वर्मा, अतुल मिश्रा सहित पुलिस विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।