Monday , October 28 2024

इटावा, *मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम की कथा सुन श्रोता हुए भावविभोर*

*मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम की कथा सुन श्रोता हुए भावविभोर*

● लखना के ग्राम दुर्गापुरा में जाहरवीर बाबा मंदिर पर चल रही है राम कथा,

लखना,इटावा। क्षेत्र के ग्राम दुर्गापुरा कुडरिया रजवाहा के किनारे जाहरवीर बाबा मंदिर में चल रही राम कथा में कोकिलपुष्प जीन महाराज ने भगवान राम की मर्यादाओंं और मां सीता के पावन चरित्र का मनोहारी वर्णन कर श्रोताओं से खचाखच भरे पण्डाल में श्रद्धालुओं को मंत्रमुग्ध कर दिया।
बीते दिन रविवार को कथा के आठवें दिन भक्तों को भगवान श्रीराम की मर्यादाओं का बड़ा मनोहारी वर्णन करते हुए कहा कि भगवान जी असुरों का वध करके धार्मिक अनुष्ठान करने वाले दैत्यों का‌ वध कर धर्म की रक्षा की।‌


वहीं उन्होंने कहा कि मां सीता जी के पतित्व धर्म से आज महिलाओं को सीख लेने की आज समाज को आज आवश्यकता है।बनवास तो राम को मिला था। लेकिन पतित्व धर्म के लिए उन्होंने भी बनवास भोगने को सहज अपने पति श्री राम जी के साथ वन को चली गई।इस मौके पर कथा वाचक आचार्य जी का भाजपा नेता शिव प्रसाद तथा ग्राम प्रधान नं कले विवेक यादव ने अंग बस्त्र ओढ़ा फूल माला पहनाकर स्वागत किया। वहीं परीक्षित रोहिताश्व बावू यादव अमन यादव ने आयोजित भण्डारे में क्षेत्र वासियों से कथा प्रसाद ग्रहण करने की अपील की है।