Monday , October 28 2024

इटावा, पति की् दीर्घायु के लिए सुहागिनों ने की वटवृक्ष की पूजा*

*पति की् दीर्घायु के लिए सुहागिनों ने की वटवृक्ष की पूजा*

● सुहागिन महिलाओं ने रखा व्रत,
● पूजापाठ कर ग्रहण किया अन्न जल,

महेवा,इटाबा। भरथना तहसील क्षेत्र अन्तर्गत जगह जगह सुहागिन महिलाओं ने अपने पति की दीर्घायु के लिए व्रत रखकर वट वृक्ष की पूजा अर्चना की है। तहसील क्षेत्र के महेवा विकास खण्ड क्षेत्र सहित ग्रामीण क्षेत्रो में वट वृक्ष की पूजा महिलाओं द्वारा विधि विधान से पतियों की लंबी आयु की शुभकामना की गई ।
विदित हो कि ज्येष्ठ मास की अमावस्या को पतियों की दीर्घ आयु के लिये निर्जला व्रत रखतीं है व वट व्रक्ष की विधि विधान से पूजा अर्चना करके ही अन्न जल ग्रहण किया ।
ऐसा माना जाता है कि जब यमराज के द्वारा सावित्री के पति सत्यभान के प्राण हरण कर लिए थे तो सावित्री ने वट व्रक्ष की पूजा करके पुनः जीवित करा लिया था तभी से इस दिन व्रत का महत्व हो गया था।