Sunday , November 24 2024

सुल्तानपुर,हिंदी पत्रकारिता दिवस के अवसर पर कटका क्लब ने किया पौध रोपण कर संगोष्ठी*

सुल्तानपुर,हिंदी पत्रकारिता दिवस के अवसर पर कटका क्लब ने किया पौध रोपण कर संगोष्ठी*

सुल्तानपुर,हिंदी पत्रकारिता दिवस के अवसर पर कटका क्लब ने किया पौध रोपण कर संगोष्ठी साथ मे कटका क्लब के सदस्यों ने पत्रकार साथियों से आशा की सभ पत्रकार निडर, निष्पक्ष, ईमानदार, पत्रकारिता के संवाहक बने असहाय , अशक्त, पीड़ित बेजुबानों की आवाज बने साथ मे सभी पत्रकार साथियों को शुभकामनाएं दी गई । इस मौके पर उपस्थित कटका क्लब के अध्यक्ष सौरभ मिश्रा ने कहा कि वर्तमान में भारतीय पत्रकारिता सरकारी गजट या नोटिफ़िकेशन बनकर रह गई है।‌ लगभग सभी मिडिया संस्थान और‌ चैनल दिन रात सरकार का गुणगान करते हैं। इक्कीसवीं सदी में दुनिया विज्ञान और टेक्नोलॉजी पर बात कर रही है परन्तु भारतीय मीडिया धर्म, जातिवाद, मन्दिर मस्जिद की तथाकथित राजनीति से आगे नहीं बढ़ पा रही हैं। इस तरह की पत्रकारिता भारतीय समाज में अन्धविश्वास, धार्मिक उन्माद, सामाजिक विघटन ही पैदा करेगी। वर्तमान समय में मिडिया की नजरों में सेक्युलर, उदारवादी या संविधानवादी होना स्वयं में एक गाली हो गया है। इस मौके पर उपस्थित कटका क्लब के सचिव ने कहा कि लगभग दो शताब्दी पूर्व ब्रिटिश कालीन भारत में जब तत्कालीन हिन्दुस्तान में दूर दूर तक मात्र अंग्रेजी, फ़ारसी, उर्दू एवं बांग्ला भाषा में अखबार छपते थे, तब देश की राजधानी “कलकत्ता” में “कानपुर” के रहने वाले वकील पण्डित जुगल किशोर शुक्ल जी ने अंग्रेजों की नाक के नीचे हिन्दी पत्रकारिता के इतिहास की आधारशिला रखी, जिसपर आज आप सभी ने भव्य भवन खड़े किए है। उस आधारशिला का नाम था “उदन्त मार्तण्ड”, जिसने अंग्रेजों की नाक में इस कदर खुजली कर दी की उसका प्रकाशन डेढ़ वर्ष से अधिक न हो सका। इस साप्ताहिक के प्रकाशक एवं सम्पादक आदरणीय शुक्ल जी ने 30 मई 1826 को “उदन्त मार्तण्ड” का पहला अंक प्रकाशित किया था | जिसके परिप्रेक्ष्य में 30 मई का दिन हिन्दी पत्रकारिता का उद्भव कहलाया, और हम हिन्दी पत्रकारिता दिवस बनाते है। इस मौके पर उपस्थित दिनेश पांडये , राजकुमार , महेंद्र गुप्ता , शत्रुघन शर्मा , नीरज शर्मा , सुधिर यादव , मोनू यादव व अन्य लोग उपस्थित रहे ।