Saturday , November 23 2024

माह के आखरी दिन आज Stock Market में दिखी गिरावट, खुलते ही Sensex 400 अंक गिरा

देश की सबसे बड़ी बीमा कंपनी जीवन बीमा निगम (LIC) के शेयरों में आज फिर गिरावट का दौर जारी है. LIC निवेशकों की कंपनी के तिमाही नतीजे और बोर्ड की बैठक पर निगाहें थीं. बाजार प्री-ओपन में ही नुकसान में जा चुका था. प्री-ओपन सेशन में सेंसेक्स 350 अंक तक गिरा हुआ था.

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स सूचकांक 300 अंक टूटकर, जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के निफ्टी सूचकांक ने 16600 के नीचे खुला। फिलहाल सेंसेक्स 332 अंक की गिरावट के साथ 55,594 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं निफ्टी 85 अंक फिसलकर 16,577 के स्तर पर पहुंच गया है।

एनएसई निफ्टी भी 0.50 फीसदी गिरा हुआ था. सिंगापुर में एसजीएक्स निफ्टी से गिरावट के साफ संकेत मिल रहे थे. सेशन शुरू होते ही सेंसेक्स 390 अंक गिरकर 55,550 अंक से नीचे आ गया. सुबह के 09:20 बजे सेंसेक्स 334 अंक से ज्यादा गिरकर 55,600 अंक के पास कारोबार कर रहा था. निफ्टी 85 अंक के नुकसान के साथ 16,570 अंक के पास था.

इससे पहले बीते कारोबारी दिन सोमवार को दोनों इंडेक्स तेजी के साथ बंद हुए थे। एक ओर जहां बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स सूचकांक 1041 अंक या 1.90 फीसदी की उछाल भरते हुए 55926 के स्तर पर बंद हुआ था।