Tuesday , October 29 2024

कैमिकल युक्त लिप बाम का रोजाना इस्तेमाल करना आपके होंठों को बना सकता हैं काले

मेकअप करने के लिए हर लड़की अलग और अच्छी से अच्छी चीजों को यूज करना पसंद करती है। इनमें से लिप बाम एक ऐसी चीज है जिसकी हर लड़की को दिन में न जाने कितनी बार इस्तेमाल करने की जरूरत पड़ती है।

ये होंठों को गुलाबी निखार देने के साथ उन्हें मॉश्चर करने में मदद करता है। मगर कैमिकलयुक्त लिप बाम का रोजाना इस्तेमाल करने से कई साइड इफेक्ट होने का खतरा भी रहता है।तो चलिए जानते इन्हें बनाने का तरीका…

 

पहला तरीका

सामग्री

पेट्रोलियम जेली- 1 टेबलस्पून
नारियल का तेल- 5-6 बूंदें
रोज एसेंसियल ऑयल- 2-3 बूंदे
छोटा कंटेनर- 1

लिप बाम बनाने की विधि

– सबसे पहले एक कटोरी में पेट्रोलियम जेली और नारियल तेल को डाल कर मिक्स करें। – अब इसे कुछ सेकेंड्स के लिए माइक्रोवेव में रख कर पिघला लें।
– अब इसमें रोज इसेंसियल ऑयल डाल कर अच्छे से मिक्स करें।
– तैयार मिश्रण को कंटेनर में डालें।
– इसे सेट और ठंडा होने के लिए थोड़ी देर के लिए अलग से रख दें।
– आपका नेचुरल होममेड लिप बाम बनकर तैयार है।