जून महीने का पहला दिन आम लोगों के लिए बड़ी राहत लेकर आया है.नई कीमतें 1 जून से ही लागू हो गई हैं.देश की प्रमुख गैस कंपनी ने बिना सब्सिडी वाले गैस सिलेंडर पर 135 रुपये की की भारी कटौती की है.घर की रसोई में इस्तेमाल होने वाले 14.2 किलोग्राम के डॉमेस्टिक LPG सिलेंडर के दाम में कोई बदलाव नहीं हुआ है.
कीमतें घटने से पहले कोलकाता में कमर्शियल LPG सिलेंडर का दाम 2454 रुपये, मुंबई में 2306 रुपये और चेन्नई में 2507 रुपये प्रति सिलेंडर था. इससे पहले 1 मार्च को कमर्शियल LPG सिलेंडर के दाम 105 रुपये, 1 अप्रैल को 250 रुपये और 1 मई को 102.50 रुपये प्रति सिलेंडर बढ़ाए गए थे.
19 किलो वाला सिलेंडर 130.50 रुपये से 135 रुपये तक सस्ता हो गया है और इसी तरह से 47.5 किलो वाले सिलेंडर की भी कीमत 327.00 रुपये घटा दी गई है. इसकी नई दरें एक जून से प्रभावी हो गई हैं.
19 किलोग्राम वाला कमर्शियल LPG सिलेंडर बुधवार से 135 रुपये सस्ता हो गया है. अब राजधानी दिल्ली में इसकी कीमत 2219 रुपये प्रति सिलेंडर रह गई है. पेट्रोलियम कंपनी इंडियन ऑयल ने कॉमर्शियल सिलेंडर के रेट में यह कटौती की है, जबकि घरेलू एलपीजी सिलेंडर उपभोक्ताओं को कोई राहत नहीं मिली है.