पॉपुलर सिंगर और रोमैंस को अपनी आवाज़ से नई परिभाषा देने वाले केके यानी कृष्ण कुमार कुन्नथ का 31 मई की रात निधन हो गया. 53 साल के केके कोलकाता में एक कॉन्सर्ट में परफॉर्म करने आए हुए थे. लाइव कॉन्सर्ट में ‘हम रहें या न रहें कल’ गाना गाते-गाते यह गायक सच में इस दुनिया को अलविदा कहकर चला जाएगा।
कोलकाता के गुरुदास कॉलेज के फेस्ट में परफॉर्म करते वक्त गायक कृष्णकुमार कुन्नाथ उर्फ केके की तबीयत अचानक बिगड़ने लगी। गायक दर्शकों का मनोरंजन करते वक्त बार-बार अपने साथियों से तबीयत बिगड़ने की बात कह रहे थे। इस वजह से कभी टॉवल से चेहरा पोछते, कभी पानी की बोतल उठाते, तो कभी स्टेज में इधर-उधर टहलते हुए अपनी परफॉर्मेंस जारी रखी।
केके पिछले दो दशकों से भी अधिक समय से लगातार सक्रिय थे. 1999 में उनके डेब्यू एल्बम ‘पल’ के गाने ‘पल’ और ‘यारों’ बेहद पॉपुलर हुए और आज तक स्कूल-कॉलेज में अक्सर फेयरवेल पर चलाये जाते हैं. इसी साल आई फिल्म हम दिल दे चुके सनम के गाने ‘तड़प तड़प के इस दिल’ से उनका बॉलीवुड डेब्यू भी हुआ.
तकरीबन रात 8:30 बजे केके लाइव कॉन्सर्ट खत्म कर होटल लौट गए। हालांकि यहां भी उन्हें आराम नहीं मिला और वह अचानक गिर गए। जिसके बाद लगभग 10:30 उन्हें कलकत्ता मेडिकल रिसर्च इंस्टीट्यूट (सीएमआरआई) ले जाया गया, जहां उन्हें मृत घोषित किया गया।