Friday , January 3 2025

मुंबई की बारिश ने कुशाल टंडन का किया 25 लाख का नुकसान, एक्टर ने फोटो शेयर कर किया खुलासा

टीवी के चर्चित स्टार Kushal Tondon के रेस्तरां को मुंबई की भारी बारिश की वजह से काफी नुकसान पहुंचा है। कुशाल टंडन ने अपनी टूटी हुई रेस्तरां की फोटोज अपने इंस्टा स्टोरी में शेयर किए हैं।

कुशाल टंडन ने बताया कि उनको गार्ड ने रेस्तरां का वीडियो बनाकर भेजा था. करीब 20 से 25 लाख रुपये के आसपास का नुकसान हुआ है. बदकिस्मती से उनके पास इसका बीमा कवर भी नहीं है.

कुशाल टंडन ने अपनी टूटी हुई रेस्तरां की तस्वीरें अपने इंस्टा स्टोरी में शेयर की है. उन्होंने कैप्शन में लिखा, “मेरे रेस्तरां का यह हाल करने के लिए थैंक्यू मुंबई की बारिश. कोरोना नुकसान पहुंचाने के लिए काफी नहीं था लेकिन इस तबाही में एक चीज अच्छी बात यह हुई है कि इसमें किसी भी वाचमैन और गार्ड को चोट नहीं लगी है.”

कुशाल ने साल 2019 दिसंबर में Arbour 28- All Day Kitchen & Bar नाम का रेस्तरां शुरू किया है। रेस्तरां की लॉन्च पार्टी में कुशाल ने हार्दिक पांड्या, सोहेल खान, यूलिया वंतूर और अलवीरा खान को बुलाया था। साथ ही इस खास मौके पर क्रिस्टल डिसूजा और निया शर्मा भी मौजूद थीं।