Monday , October 28 2024

नगर पालिका परिषद द्वारा चलाए गए अतिक्रमण हटाओ अभियान से अपने को प्रभावित बताने वाले दुकानदारों ने तीन डालने की मांगी अनुमति

जसवंतनगर। शासन के निर्देशानुसार नगर पालिका परिषद द्वारा चलाए गए अतिक्रमण हटाओ अभियान से अपने को प्रभावित बताने वाले दुकानदारों ने अधिशासी अधिकारी रामेन्द्र सिंह यादव को ज्ञापन देकर दुकानों के बाहर टीन पन्नी व फोल्डिंग ढक्कन लगाए जाने हेतु अनुमति मांगी है।
पालिका बाजार व कुछ अन्य दुकानदारों का कहना है कि अत्यधिक धूप व गर्मी के कारण व्यापारी वर्ग एवं आम ग्राहक बेहद परेशानी का अनुभव कर रहा है। धूप व गर्मी से बचाव के लिए दुकानों के बाहर कम से कम 6 फुट की टीन या पन्नी लगाए जाने की आवश्यकता है तथा नाली पर फोल्डिंग ढक्कन लगाए जाने से ग्राहकों एवं दुकानदारों को सुविधा होगी। फिलहाल दुकानों के सामने नालियां खुली हुई हैं जिससे कई बार ग्राहक नालियों में गिर जाते हैं और दुकानदारों का सामान भी आए दिन नाली में गिरता रहता है। यही कारण है कि पालिका बाजार व अन्य प्रभावित दुकानदारों ने दुकानों के बाहर टीन पन्नी व नालियों पर फोल्डिंग ढक्कन लगवाए जाने की अनुमति मांगी है।
ज्ञापन देने वालों में रेहड़ी पटरी दुकानदारों के नेता इरशाद अहमद, रामनिवास यादव, समसुद्दीनस, सलामुद्दीन, सुनील कुमार, निजामुद्दीन, दाता राम, आदित्य कुमार गुप्ता, सुरेंद्र सिंह, प्रवेश कुमार, सुरजन सिंह, रविंद्र सिंह, ओम गुप्ता आदि शामिल रहे।