*औरैया, आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान।*
*फफूंद,औरैया।* आज दिन बुधवार को नगर में दिबियापुर रोड़ पर स्थित श्री राम कुमार भारतीय ज्ञान देवी महाविद्यालय फफूंद औरैया की एनएसएस इकाई ने आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान के तहत एनएसएस के स्वयंसेवकों को प्रदेश में हो रही सड़क दुर्घटनाओं के प्रति सचेत करने के लिए एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी प्रोफ़ेसर अनूप कुमार ने सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान के संबंध में शपथ दिलाई यह कार्यक्रम महाविद्यालय की एनएसएस विभाग में संपन्न कराया गया कार्यक्रम समन्वयक प्रोफेसर इंद्रपाल सिंह ने स्वयंसेवकों को सड़क सुरक्षा के नियमों जैसे हेलमेट का प्रयोग करने,तेज रफ्तार से वाहन ना चलाएं,वाहन चलाते समय मोबाइल का प्रयोग ना करें,नशे की हालत हालत में वाहन न चलाएं एवं कार चलाते समय सीट बेल्ट का प्रयोग करने की शपथ दिलाई इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्रबंधक श्री मुकेश कुमार भारतीय ने सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा के विषय में एक लाभप्रद व्याख्यान दिया उन्होंने जिस समय हम सड़क पर चलते समय यातायात के नियमों का पालन कर असमय में होने वाली दुर्घटना से बच सकते है कार्यवाहक प्राचार्य डॉ विवेक शर्मा ने स्वयंसेवकों को शपथ का अनुसरण करने को कहा इस कार्यक्रम में महाविद्यालय का समस्त स्टाफ व कर्मचारी उपस्थित रहे।
रिपोर्ट :-: आकाश उर्फ अक्की भईया संवाददाता