Saturday , November 23 2024

गर्मियों में अपनी स्किन को सुन्दर और कोमल बनाने के लिए लगाएं ये तीन चीजें

ब्यूटी पार्लर के चक्कर लगाना बंद कर दीजिए क्योंकि खूबसूरती का बेशकीमती खजाना पार्लर में नहीं आपके घर में छिपा हुआ है।गर्मियों के मौसम में त्वचा को कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ता है जैसे- पिंपल, एक्ने, टैनिंग, सनबर्न, झुर्रियां, फाइन लाइन्स और डलनेस। इन सभी समस्याओं के कारण त्वचा ड्राई होने लगती है और चमक भी जाने लगती है।जी हां, आपके घर में ही कई ऐसी चीजें मौजूद है जिनके इस्तेमाल से आप अपनी बेजान त्वचा में नई रौनक ला सकती हैं।

ओट्स

अगर आपकी त्वचा ऑयली है तो ओट्स का इस्तेमाल करना फायदेमंद साबित होता है। ओट्स के इस्तेमाल से आपको डेड स्कि‍न को हटाने में भी मदद मिलेगी इस पेस्ट को फेशियल मास्क की तरह इस्तेमाल करें।

बेबी ऑयल

बेबी ऑयल मॉश्चराइजर की तरह काम करता है। नहाने के बाद अपनी त्वचा पर बेबी ऑयल लगाइए, इससे आपकी त्वचा की नमी उड़ने नहीं पाती है और वो सॉफ्ट बनी रहती है।

गुलाब जल

हर रात सोने से पहले अपनी आंखों का मेकअप हटा दें। ऐसा नहीं करने पर आंखें भारी-भारी रहेंगी जिससे चेहरे पर भी ग्लो नहीं आ पाएगा। मेकअप हटाने के लिए गुलाब जल या आई मेकअप रिमूवर से मसकारा और काजल साफ कर सकती हैं।