Monday , October 28 2024

जसवंतनगर। एक पशु व्यापारी को सुनियोजित तरीके से अपनी बाइक पर बैठा कर उसकी जेब से 63 हज़ार रुपए किये पार

जसवंतनगर। एक पशु व्यापारी को सुनियोजित तरीके से अपनी बाइक पर बैठा कर उसकी जेब से 63 हज़ार रुपए पार कर दिए गए तथा उसे बीच रास्ते में उतार कर अपराधी बाइक दौड़ाते हुए रफूचक्कर हो गए।
विवरण के अनुसार जनपद फिरोजाबाद के कस्बा मक्खनपुर निवासी राजेश कुमार पुत्र छितौली अपने निजी काम के सिलसिले में जसवंतनगर आए थे। वे तहसील के सामने हाईवे पर मक्खनपुर जाने के लिए वाहन का इंतजार कर रहे थे तभी हेलमेट पहने एक बाइक सवार उनके पास आकर रुका और पूछा कि फिरोजाबाद की रास्ता किधर से है उन्होंने रास्ता बता दिया इस पर वह बोला आपको भी इधर चलना हो तो बैठ लीजिए छोड़ दूंगा। इस पर वह उसकी बाइक पर बैठ गया। कुछ आगे चलते ही सुनियोजित तरीके से मुंह पर ढाटा बांधे एक और व्यक्ति सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के पास खड़ा मिला। उसने बाइक रुकवा कर थोड़ी दूर तक चलने के लिए कहा और बाइक पर सवार हो गया। इसके बाद थोड़ा और आगे बढ़ते ही बाइक चालक ने बाइक रोकी और दोनों से उतरने को कहा कि पेशाब कर लें तब चलते हैं इस पर दोनों उतर गए लेकिन योजनाबद्ध तरीके से उसने अपनी बाइक बंद नहीं की और व्यापारी के उतरते ही उसके पीछे बैठा व्यक्ति तुरंत फिर बाइक पर सवार हो गया और बाइक दौड़ाते हुए दोनों रफूचक्कर हो गए तब व्यापारी को पता लगा कि उसकी जेब कट चुकी है। वह काफी चिल्लाया लेकिन दोपहर में वहां कोई सुनने वाला नहीं था बाद में उसने थाना कोतवाली जसवंतनगर पहुंचकर घटना की तहरीर पुलिस को दी है।