अजय कुमार सिंह
इटावा। अनुसूचित जाति जनजति आयोग के अध्यक्ष रामबाबू हरित ने कहा है कि आयोग में आने वाली शिकायतों का वरीयता से निस्तारण किया जा रहा है। आयोग से अनुसूचित जाति जनजति के लोगों को काफी लाभ भी पहुंच रहा है।
अनुसूचित जाति जनजति आयोग के अध्यक्ष रामबाबू हरित ने सिंचाई विभाग गेस्ट हाउस में पत्रकारों से वार्ता के दौरान कहा कि हमसे पहले आयोग में 342 शिकायते लंबित थीं जिसमे सर्वाधिक 280 शिकायतें पुलिस विभाग और 40 राजस्व व 22 अन्य विभागों की शिकायतें थीं। 80 प्रतिशत शिकायतें पुलिस विभाग की होती हैं। इस मौके पर आयोग के सदस्य व पूर्व विधायक के के राज भी मौजूद रहे।