*कचौराघाट-विधूना मार्ग पर अबैध टैम्पो-टैक्सी संचालन बन्द हो*
● दबंग ऑटो-टैक्सी चालक व संचालक बस चालकों से झगड़ा फसाद करते हैं,
भरथना,इटावा। कचौराघाट-विधूना मार्ग पर अवैधानिक रूप से चलने वाले टैम्पो व टैक्सी आदि के चालकों द्वारा बस स्टाफ के साथ कई बार झगडा फसाद करने के सम्बन्ध में आदर्श बस ऑपरेटर यूनियन ने इटावा केववरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र सौंप कर टैम्पो व टैक्सी चालकों के विरूद्ध कार्यवाही के साथ बस स्टाफ कर्मियों की सुरक्षा की गुहार लगायी है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को दिये गये प्रार्थना पत्र में आदर्श बस ऑपरेटर यूनियन कचौराघाट विधूना मार्ग के उपाध्यक्ष हनुमन्त सिंह चौहान ने बताया कि उक्त मार्ग पर बीते करीब दो वर्षों से अवैधानिक रूप से टैम्पो व टैक्सी संचालित है। कई बार लिखित शिकायत के बाबजूद भी उनके विरूद्ध कोई कार्यवाही नहीं की गई। विवश होकर मा० न्यायालय की शरण में जाना पडा। मा० न्यायालय द्वारा अवैध रूप से चलने वाले वाहनों को सीज करने का आदेश भी दिया गया, किन्तु 10 माह बीत जाने के बाद भी वह धडल्ले से चल रहे हैं। अब यह लोग बस स्टाफ के साथ झगडा फसाद करते हैं। बीती 1 जून को भी कई टैम्पो चालकों ने एकत्र होकर हमारे बस स्टाफ के साथ मारपीट कर दी। चूंकि टैम्पो वाले लोकल गांव के हैं,इसलिए वह झगडा फसाद करते रहते हैं। यूनियन उपाध्यक्ष ने टैम्पो व टैक्सी चालकों के विरूद्ध कार्यवाही के साथ बस स्टाफ की सुरक्षा की गुहार लगायी है।