Saturday , November 23 2024

औरैया, ग्रामीण जनता डाक चिठ्ठी पाने के लिए करते थे लम्बा इन्तजार*

*औरैया, ग्रामीण जनता डाक चिठ्ठी पाने के लिए करते थे लम्बा इन्तजार*

*कंचौसी, औरैया।* अब मोबाइल के युग मे इसका चलन बंद है यह उदगार आज कंचौसी उप डाकघर से सेवा अवकाश हुए शाखा पोस्ट मास्टर बिनपुरापुर व विभागीय कर्मचारी यूनियन जिलाध्यक्ष जगतनरायन तिवारी ने परिसर मे आयोजित बिदाई समारोह मे अपने सम्बोधन मे कहे उन्होंने डाक सेवाओ को पुरानी जन संचार बताते हुए इसे बचत एवं सबके उपयोग की सेवा बताया जिससे समाज का हर वर्ग लाभ ले रहा है। इसमे अब हुये आधुनिक बदलाव का लाभ सब को लेना चाहिए। समारोह मे औरैया प्रधान डाक घर के खजांची साकेत पांडेय दिबियापुर पोस्ट मास्टर आरसी शाक्य , इंस्पेक्टर हरगोपाल , प्रमोद अवस्थी, संजीव यादव जयप्रकाश तिवारी देवेन्द्र सिह, संतोष तिवारी,पंकज सिंह भदौरिया,राहुल तिवारी, देवेश पालीवाल, राकेश बाथम , अनूप पोरवाल, रामू यादव , अभय गुप्ता , संदीप राजावत , दिनेश तिवारी , राहुल तिवारी , जयवीर बाथम , सुरेश यादव, प्रदीप आदि ने सेवा निवृत्त ब्रांच पोस्ट मास्टर की सेवाओ की सराहना करते हुए फूलमाला पहना कर स्मृति चिह्न भेट कर भावभीनी बिदाई दी।

रिपोर्ट :-: आकाश उर्फ अक्की भईया संवाददाता