*पालिका ने अनाधिकृत फड़ दुकानदारों के काटे चालान*
● प्रतिबंधित पॉलीथिन प्लास्टिक गिलास किये जब्त,
भरथना,इटावा। नगर पालिका परिषद ने पुलिस बल के सहयोग से नगर में अनाधिकृत स्थानों पर खड़े टेंपो सब्जी,फल आदि के ठेले लगाने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध जुर्माने की कार्रवाई की गई। उन्होंने प्रतिबंधित पॉलिथीन को जब्त किया।
शुक्रवार को कार्यवाई के दौरान मोहल्ला जवाहर रोड व मोहल्ला मोतीगंज में अनाधिकृत स्थल पर खड़े पांच टेम्पो चालकों पर सौ-सौ रुपये का जुर्माना वसूल कर चालान कर दिया। फल व सब्जी के 22 दुकानदारो के खिलाफ अलग-अलग जुर्माना वसूल कर कुल 2 हजार 800 रुपए की वसूली की गई। चार दुकानदारो से लगभग चार किलो प्रतिबंधित पॉलीथीन जब्त करके जुर्माना भी वसूला गया।
अधिशासी अधिकारी रामआसरे कमल ने स्वयं मुनादी कर कर लोगों से अपील की कि वह अपने अपने व्यापार को निजी भूमि पर करे,सड़क एवं फुटपाथ पर किसी भी दशा में अपना सामान, ठेला,फड़ ना लगाएं। अभियान के दौरान पालिका कर्मी आदित्य प्रताप सिंह रामजी भदौरिया,साहिब खान, अरविंद सिंह रावत, अभिनव कुमार श्रीवास्तव, ललित चतुर्वेदी,संतोष यादव मौजूद रहे।