Saturday , November 23 2024

वाराणसी: ज्ञानवापी मस्जिद में शिवलिंग पूजन के लिए प्रशासन ने रोका तो अनशन पर बैठे स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद

ज्ञानवापी मस्जिद में वजू खाने में शिवलिंग  मिलने के दावे के बाद साधु संत लगातार वहां पर पूजन का अधिकार मांग रहे हैं।प्रशासन द्वारा शनिवार को रोके जाने के बादनाराज स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद मठ के दरवाजे पर ही धरने पर बैठ गए। उन्होंने कहा कि जबतक हम दर्शन-पूजन नहीं कर लेते तब तक हम अन्न-जल ग्रहण नहीं करेंगे।

वो अपने शिष्यों संग ज्ञानवापी रवाना होने की जिद में अड़े हैं।इसी बीच द्वारकाधीश और ज्योतिष पीठ के पीठाधीश्वर स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती महाराज के शिष्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद ने शनिवार को शिवलिंग के पूजन का ऐलान किया था, जिसके बाद से प्रशासन चौकन्ना हो गया।

सुबह कमिश्नरेट पुलिस प्रशासन ने भारी पुलिस बल विद्या मठ के बाहर तैनात कर दिया और हाउस अरेस्ट कर लिया। स्वामी अवधेशानंद नाराज होकर मठ में ही अनशन पर बैठ गए है।

स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद का कहना है कि एक बार कोई पूजा के लिए निकल जाता है तो बिना पूजा किए भोजन नहीं करता है। हम भी पूजा के लिए निकल चुके थे। अब जबतक पूजा नहीं कर लेते भोजन नहीं कर सकते हैं।