Sunday , November 24 2024

इटावा*”रिपोर्ट टू नेशन” कार्यक्रम के अंतर्गत केंद्र सरकार की 8 साल की उपलब्धियों के लाभार्थियों का सम्मान

इटावा*”रिपोर्ट टू नेशन” कार्यक्रम के अंतर्गत केंद्र सरकार की 8 साल की उपलब्धियों के लाभार्थियों का सम्मान, 8 वर्ष की उपलब्धियों से सम्बंधित बुकलेट का विमोचन एवं प्रेस वार्ता ।*

केंद्र की मोदी सरकार के कार्यकाल के *आठ साल पूरे होने के मौके पर बीजेपी शासित राज्यों में सरकारें केंद्र की उपलब्धियों को जनता तक पहुंचाने का काम कर रही हैं।*

इसी के तहत *जनपद इटावा में लोकसभा सांसद डॉ रामशंकर कठेरिया, जिलाध्यक्ष संजीव राजपूत जनपद प्रभारी सत्यपाल सिंह जी ने ‘रिपोर्ट टू नेशन’ कार्यक्रम का शुभारंभ किया तथा 8 बर्ष की उपलब्धियों से सम्बंधित बुकलेट का विमोचन किया ।*

इस मौके पर बोलते हुए सांसद ने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में 8 सालों से केंद्र में बीजेपी सरकार चल रही है। इस दौरान देश की 135 करोड़ जनता के मन में विश्वास का माहौल बना है। सभी जानते हैं की पीएम मोदी ने मई 2014 में देश की कमान अपने हाथों में ली थी। उन्होंने सबका साथ सबका विकास का मंत्र देश को दिया तथा 8 साल सेवा सुरक्षा के संकल्प को लेकर चलना एक अभूतपूर्व उपलब्धि है।

आगे बोलते हुए सांसद ने कहा की जनहित में चलाई जा रही योजनाए देश के विकास में मील का पत्थर साबित हुई है अगर आंकड़ों की बात करें तो :-

• आयुष्मान भारत योजना दुनिया की सबसे बड़ी स्वास्थ्य कवरेज योजना साबित हुई है । प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के अंतर्गत 18 करोड़ लाभार्थियों को आयुष्मान कार्ड जारी किए गए है जिसमें 3.2 करोड़ लोगों ने 5 लाख रुपये तक का मुफ़्त इलाज का लाभ लिया है ।

• पीएम जन औषधि परियोजना के अंतर्गत देश भर में 8,727 जन औषधि केंद्र संचालित है जिनसे सस्ती दरों पर गुणवत्तापूर्ण दवाएं उपलब्ध करवाई जा रही है ।

• कोरोना महामारी के समय दुनिया का सबसे बड़ा , सबसे तेज और सबसे पहला डिजिटल टीकाकरण अभियान चलाया गया जिसके अंतर्गत 477 दिनों में 190 करोड़ वैक्सीन डोज लगाई गई तथा 20 करोड़ “मेक इन इंडिया” टीके 100 देशों को निर्यात किए गए ।

• पीएम ग़रीब कल्याण अन्न योजना के तहत 2 वर्ष से देश भर में 80 करोड़ लोगों को मुफ़्त खाद्यान्न वितरित किया जा रहा है ।

• प्रधानमंत्री जन धन योजना के तहत 45 करोड़ लोगों के मुफ़्त खाते खोलकर बैंकिंग प्रणाली से जोड़ा गया जिसमें जन धन खातों के माध्यम से 25 करोड़ महिलाएं बैंक से जुड़ी ।

• प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के तहत 2.3 करोड़ तथा प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के तहत 1.22 करोड़ आवास स्वीकृत किए गए ।

• प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के तहत 29.6 लाख रेहड़ी-पटरी विक्रेताओं को ऋण वितरित किये गए ।

• बीते 8 वर्षों में 15 नए AIIMS खोले गए, लगभग 200 नए मेडिकल कॉलेज खोले गए तथा प्रत्येक जिले में मेडिकल कॉलेज खोले जा रहे है

• जल जीवन मिशन योजना के शुभारंभ के बाद से 6.2 करोड़ ग्रामीण परिवारों को नल के जल का कनेक्शन प्राप्त हुआ ।

• प्रधानमंत्री सौभाग्य योजना के अंतर्गत 100% घरेलू विधुतीकरण किया गया तथा दीनदयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना में तहत 19,000 दूर दराज के गांवों का विधुतीकरण पूर्ण किया गया ।

• स्वच्छ भारत मिशन के तहत 100% स्वच्छता कवरेज किया गया तथा 62, 369 गाँव खुले में शौच से मुक्त किए गए तथा 11.22 करोड़ शौचालयों का निर्माण किया गया ।

• प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के तहत 11.30 करोड़ किसानों को सीधे, स्वचालित रूप से और बिना किसी परेशानी के प्रति वर्ष 6000 रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की जा रही है ।

• किसान क्रेडिट कार्ड (KCC) के तहत प्रति वर्ष 4% के ब्याज पर 3 करोड़ से अधिक किसानो को 3.4 लाख करोड़ का क्रेडिट लाभ मिला तथा 23 करोड़ किसानो को सॉइल हेल्थ कार्ड वितरित किए गए है । MSP की लगत को डेढ़ गुना किया गया तथा नीम कोटेड यूरिया की पहल से कालाबाजारी रोकी गयी ।

• बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के तहत उच्च शिक्षा में लड़कियों के सकल नामांकन में 2015 – 2020 तक 18 % वृद्धि हुई।

• 75 लाख से अधिक स्वयं सहायता समूह के माध्यम से 8 करोड़ महिला उधमियों को जोड़ा गया ।

• प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत BPL परिवारों की महिलाओं को 9 करोड़ से अधिक मुफ़्त एलपीजी कनेक्शन दिए गए ।

• प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के तहत 10,000 करोड़ रुपये से अधिक मातृत्व लाभ वितरण किया गया ।

• प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत 37.52 करोड़ आवेदनों को बीमाकृत किया गया ।

• सेना व सैनिक स्कूलों में महिलाओं को बराबरी का दर्जा दिया गया ।

• स्टैंडअप इंडिया के तहत महिलाओं के नाम पर 80% ऋण वितरण किए गए ।

• पीएम मुद्रा योजना के तहत 18.16 लाख करोड़ मूल्य के34.43 करोड़ ऋण स्वीकृत किए गए है जिसमें लगभग 68% लाभार्थी महिलाएं है ।

• 132 करोड़ से अधिक नागरिकों को आधार कार्ड जारी किए गए है

• बीते 8 सालों में 37 किमी प्रति दिन के हिसाब से राष्ट्रीय राजमार्गों का निर्माण किया जा रहा है । 80 नए हवाई अड्डों का निर्माण कार्य प्रगति पर है तथा 27 शहरों में 63 किमी प्रति वर्ष की गति से मेट्रो रेल का निर्माण किया जा रहा है ।

• भारत नेट पहल के तहत मार्च 2022 तक 1.75 लाख ग्राम पंचायतों में ब्राडबैंड इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार किया जा चुका है ।

• राम मंदिर कक निर्माण शुरू कर करोड़ों हिंदुओ की आस्था का सम्मान किया है तथा श्री काशी विश्वनाथ धाम और श्री केदारनाथ धाम का नवीनीकरण किया गया है ।

• अनुच्छेद 370 हटाकर जम्मू-कश्मीर का भारत मे एकीकरण किया गया है ।

• नागरिकता संशोधन कानून को लागू कर पड़ोसी देशों में रह रहे प्रताड़ित अल्पसंख्यको को राहत पहुंचाने का काम किया है ।

• ट्रिपल तलाक की प्रथा का अंत करके मुस्लिम महिलाओं को उनका हक वापस करवाया है ।

प्रेस वार्ता समाप्ति के उपरांत केंद्र सरकार की *जनहितकारी योजना के तहत प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत विजय कठेरिया, राम मनोहर, छुन्नी देवी, मीरा देवी, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के अंतर्गत उमा देवी, शिशुपाल, रामकली देवी , प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के तहत सुरेश पाठक, प्रदीप दीक्षित स्वच्छ भारत अभियान (शौचालय) के तहत रेशमा देवी, ई-श्रम कार्ड लाभार्थी परमजीत कश्यप, प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न वितरण योजना के लाभार्थी चंचल पांडेय को पौधा देकर सम्मानित किया गया ।*

रिपोर्ट टू नेशन कार्यक्रम में मुख्य रूप से *जिला महामंत्री शिवाकांत चौधरी, प्रशांत राव चौबे, जिला उपाध्यक्ष विक्रम अग्रवाल, देवप्रताप भदौरिया, जिला मंत्री जितेंद्र गौड़, कृपा नारायण तिवारी, जिला मीडिया प्रभारी रोहित शाक्य* सहित कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।