Friday , November 22 2024

Honda ने हटाया धांसू एडवेंचर बाइक Honda Africa Twin 1100 से पर्दा, देखें यहाँ

जापान की दिग्गज दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी Honda (होंडा) ने अपनी धांसू एडवेंचर बाइक Honda Africa Twin 1100 (होंडा अफ्रीका ट्विन 1100) के नए 2022 वर्जन को प्रदर्शित किया है। नए लुक और डिजाइन के अलावा, लेटेस्ट एडवेंचर टूअरर मोटरसाइकिल में इंजन में भी मामूली बदलाव किए गए हैं।

रडार गाइडेंस सिस्टम इससे पहले खबर थी कि होंडा अपनी अफ्रीका ट्विन एडवेंचर मोटरसाइकिल पर रडार गाइडेंस सिस्टम पर काम कर रही है। पहले लीक हुई पेटेंट तस्वीर के अनुसार, भविष्य की अफ्रीका ट्विन मोटरसाइकिल में रडार गाइडेंस सिस्टम के हिस्से के रूप में फ्रंट हेडलैम्प के नीचे नए सेंसर लगाए जाएंगे।

इसी तरह का सेंसर प्लेसमेंट अन्य मोटरसाइकिलों जैसे Ducati Multistrada (डुकाटी मल्टीस्ट्राडा) और KTM Super Adventure (केटीएम सुपर एडवेंचर) में भी पाया जाता है।

बाइक के प्रमुख अपडेट की बात करें तो इसके ट्रांसमिशन में बदलाव देखने को मिलता है। ऑटोमैटिक गियरबॉक्स (DCT) अब पहले और दूसरे गियर के अनुभव को बेहतर बनाने के लिए संशोधित सेटिंग्स के साथ पेश की गई है।