Monday , October 28 2024

औरैया, रात्रि गश्त पर गयी पुलिस को ग्रामवासियों ने बनाया निशाना*

*औरैया, रात्रि गश्त पर गयी पुलिस को ग्रामवासियों ने बनाया निशाना*

*ऐरवाकटरा,औरैया।* थाना क्षेत्र के अंतर्गत बीती रात्रि गश्त पर जा रहे उपनिरीक्षक मुकेश कुमार व हमराही सिपाही को नगरिया राजाराम में झगड़ा कर रहे ग्रामवासियों ने निशाना बनाया जिसमे उपनिरीक्षक मुकेश कुमार के साथ चल रहे हमराही नीरज कुमार घायल हो गये।
थानाध्यक्ष राम सहाय पटेल ने बताया कि गरुवार रात्रि आठ बजकर तीस मिनट पर उपनिरीक्षक मुकेश कुमार व उपनिरीक्षक धनपाल सिंह अपने हमराही सिपाही विकास कुमार व नीरज कुमार के साथ रात्रि गश्त करते हुए ग्राम सुरेंधा की तरफ जा रहे थे, उसी समय रास्ते मे पड़ने वाले ग्राम नगरिया राजाराम में दो पक्ष आपस मे झगड़ा कर रहे थे। एक महिला पुलिस की जीप देखकर जीप के सामने आ गयी और मदद की गुहार लगाने लगी। पुलिस ने जीप रोक कर महिला से मामले की जानकारी ली , तो महिला राधा देवी पत्नी भानुप्रताप ने बताया कि संदीप पुत्र करतार नायक व उसके परिजन दबंगई दिखाते हुए उसके प्लॉट पर कब्जा कर रहे है। जब उसने रोका तो उपरोक्त संदीप व उसके परिजनों ने मिलकर मारपीट कर रहे है। पुलिस ने महिला के साथ मारपीट कर रहे आरोपी संदीप को हिरासत में लिया। इतने में संदीप के परिजन उग्र हो गये और पुलिस की हिरासत से संदीप को छुड़ाने के लिए उपनिरीक्षक मुकेश कुमार व हमराहियों के साथ लाठी-डंडों से हमला कर दिया। जिसमे हमराही विकास कुमार व हमराही नीरज कुमार घायल हो गये, और हमराही नीरज कुमार की वर्दी फट गई।उपनिरीक्षक मुकेश कुमार के द्वारा पुलिस टीम पर हमला करने के आरोपियों संदीप , करतार नायक , चंदा देवी , रेनू , किरन एवं जयवीर आदि के विरूद्व विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आरोपी संदीप कुमार को न्यायालय भेजा गया।

रिपोर्ट :-: आकाश उर्फ अक्की भईया संवाददाता