Monday , October 28 2024

जसवंत नगर, प्रमुख जैन मंदिर श्री पार्श्वनाथ दिगंबर जैन मंदिर में जैन संस्कार शिक्षण शिविर का शुभारंभ

जसवंतनगर : नगर के प्रमुख जैन मंदिर श्री पार्श्वनाथ दिगंबर जैन मंदिर जैन बाजार में जैन संस्कार शिक्षण शिविर का शुभारंभ महिला मुमुक्षु मंडल जसवंत नगर के तत्वाधान में श्रुत पंचमी महापर्व के अवसर पर हुआ जिसमें प्रतिदिन जैन बच्चों को संस्कारित करने के अलावा पूजा- प्रक्षाल करना, तत्व ज्ञान की बातें, एवं देव दर्शन की विधि आदि बताने कोटा, दिल्ली आदि जगह से अनेकों विद्वान नगर के जैन मंदिर में पधारे जिसमें 8 दिन तक ज्ञान की गंगा बहेगी।
सर्वप्रथम प्रातः बच्चों द्वारा प्रभात फेरी फेरी से कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। छोटे-छोटे बच्चे एवं जैन अनुयाई ने हाथों में तख्तियां लेकर जैन धर्म के गुणगान एवं नारो से प्रभात फेरी को सफल बनाया इसके बाद शिविर का उद्घाटन हुआ। जानकारी देते हुए शिविर प्रभारी निकेतन जैन ने बताया प्रतिदिन स्वाध्याय एवं बाल कक्षाओं के अलावा दोपहर में प्रौढ़ कक्षाएं एवं शाम को सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन प्रतिदिन होगा। महिला मुमुक्षु मंडल की ओर से समस्त कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार की गई जिसमें प्रमुख रुप से अनीता जैन, लता जैन, ज्योति जैन, साधना जैन, मोती रानी जैन,अमिता जैन आदि का सहयोग रहा इससे पूर्व पं. तंदुल जैन, पं.आशीष मोदी, एवं पं. शशांक जैन ने श्रुत पंचमी पर्व पर प्रकाश डालते हुए बताया दिगंबर जैन परंपरा के अनुसार प्रति वर्ष जेष्ठ शुक्ल पंचमी तिथि को श्रुत पंचमी पर्व मनाया जाता है।इस दिन आचार्य धरसेन के शिष्य आचार्य पुष्पदंत एवं आचार्य भूतबलि ने ‘षटखंडागम शास्त्र’की रचना की थी।उसके बाद से ही भारत में श्रुत पंचमी को पर्व के रूप में मनाया जाने लगा। कार्यक्रम को सफल बनाने में अमित जैन, अनुपम जैन, शिवकांत जैन, राकेश जैन, सुबोध जैन, राजकमल जैन, आशीष जैन, सचिन जैन, प्रखर जैन, अभिषेक जैन, धनेश जैन, अतिशय जैन, सम्यक जैन आदि का सहयोग रहा