Sunday , November 24 2024

इटावा, प्रत्येक वृक्ष माता पिता तुल्य ही सम्माननीय व पूज्यनीय होता है- अतुल कांत शुक्ला (डीएफओ)

प्रत्येक वृक्ष माता पिता तुल्य ही सम्माननीय व पूज्यनीय होता है- अतुल कांत शुक्ला (डीएफओ)

इटावा । विश्व पर्यावरण दिवस 5 जून के अवसर पर संस्था ओशन ऑर्गनाइजेशन फ़ॉर कंजर्वेशन ऑफ इन्वायरमेंट एन्ड नेचर व साइंस कॉन्सेप्ट क्लासेज इटावा के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित एक दिवसीय पर्यावरण संरक्षण जागरूकता एवं वृक्षारोपण कार्यक्रम लगभग तीन सौ बच्चों की उपस्थिति में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पधारे प्रभागीय निदेशक सामाजिक वानिकी, इटावा अतुल कांत शुक्ला ने उपस्थित बच्चों से कहा कि, पृथ्वी पर उपस्थित प्रत्येक वृक्ष माता पिता तुल्य ही सम्माननीय व पूज्यनीय है अतः अपने माता पिता की तरह हमेशा ही वृक्षो का सम्मान कीजिये उनकी पूरी सुरक्षा भी कीजिये। उन्होंने कहा कि, जनपद में सर्पमित्र डॉ आशीष सर्पों को बचाने व सर्पदंश जागरूकता में लगे हुए है अब जनपद इटावा में लोगों ने सर्पों को मारना छोड़ दिया है जनपद के पर्यावरण एवं वन्यजीव संरक्षण की दिशा में यह एक बहुत वडी उपलब्धि भी है। उन्होंने कहा कि,साइंस कॉन्सेप्ट क्लासेज संस्था ओशन के साथ मिलकर शिक्षा के साथ साथ छात्र छात्राओं को पर्यावरण एवं वन्यजीव संरक्षण के लिये भी प्रेरित व जागरूक करने का जो सार्थक प्रयास कर रही है यह बेहद ही सराहनीय है।
कार्यक्रम के दौरान कैम्पस में वृक्षारोपण भी किया गया डीएफओ अतुल कांत शुक्ला ने वृक्ष मंत्र पढ़कर पौधा रोपण किया । कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रुप मे पधारे सहायक जिला विद्यालय निरीक्षक इटावा डॉ मुकेश यादव,
ने कहा कि, शिक्षाकाल में पर्यावरण संरक्षण हर एक छात्र की पहली प्राथमिकता होना ही चाहिये उन्होंने कहा कि,जनपद इटावा की युवा पीढ़ी को प्रकृति व वन्यजीव संरक्षण से जोड़ने का आनंद मित्तल सर व सर्पमित्र डॉ आशीष त्रिपाठी का यह संयुक्त प्रयास बेहद ही सराहनीय भी है आप सभी अपने प्रयास में सफल हों ऐसी मेरी शुभकामनाएं है। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में पधारे ब्रांड एम्बेसडर नगर पालिका परिषद इटावा,महासचिव ओशन वन्यजीव विशेषज्ञ सर्पमित्र डॉ आशीष त्रिपाठी, कोर्डिनेटर यूपी मिशन स्नेक बाइट डेथ फ्री इंडिया, सह शैक्षणिक प्रमुख पर्यावरण संरक्षण समूह (PSG) इटावा ने कहा कि, साइंस कॉन्सेप्ट क्लासेज के छात्र छात्राये बेहद मेधावी है और इनकी सोच में एक वैज्ञानिक दृष्टिकोण भी समाहित है। चूंकि केवल युवा पीढ़ी ही नई सोच के साथ भविष्य व इतिहास बदलने की अदभुत क्षमता रखती है। अतः इन सभी को मुझे पर्यावरण संरक्षण का भविष्य का एक मजबूत योद्धा भी बनाना है संस्थान संचालक आनंद मित्तल इस कार्यक्रम के माध्यम से बच्चों में पर्यावरण व वन्यजीव संरक्षण की अच्छी सोच भी विकसित कर रहे है। डॉ आशीष ने प्रोजेक्टर के माध्यम से सर्प पहचान सर्पदंश से बचाव व सर्पों के महत्व विषय पर आधारित पर अपना विशेष व्याख्यान लेक्चर ऑफ लाइफ भी प्रस्तुत किया। शैक्षणिक प्रमुख पर्यावरण संरक्षण समूह (PSG) इटावा डॉ निर्मल चन्द्र बाजपेई ने कहा कि,
हर बच्चे को उसके छात्र जीवन से ही पर्यावरण संरक्षण गतिविधि में भाग दिलाना चाहिये। अब हमे पर्यावरण संरक्षण को अपनी आदत बनाना ही होगा। डिस्ट्रिक्ट कोर्डिनेटर ओशन, इटावा डॉ पीयूष दीक्षित ने कहा कि, समय के साथ पर्यावरण बदलता है हमे हर बदलाव पर अपनी नजर बनाये रखनी होगी और उसका प्राकृतिक समाधान भी ढूढना होगा। शिक्षाविद डॉ कैलाश चन्द्र यादव ने कहा कि, सभी छात्र एक एक पेड़ अवश्य लगायें। शिक्षाविद परिधि वर्मा ने कहा कि कि,वैज्ञानिक सोच के साथ ही किसी भी देश का भविष्य और वर्तमान भी निर्धारित होता है। अतः बच्चों को हमेशा एक वैज्ञानिक सोच के साथ ही आगे बढ़ना चाहिये।अंत मे कार्यक्रम संयोजक आनंद मित्तल संचालक साइंस कॉन्सेप्ट क्लासेज इटावा ने कार्यक्रम में आये अतिथियों का आभार प्रकट करने के साथ ही संस्था ओशन के साथ संयुक्त पर्यावरण संरक्षण कार्यक्रम चलाकर जल्द ही छात्रों के बीच पर्यावरण मोहल्ला क्लब (एमपीसी) नदी मित्र क्लब, वृक्ष मित्र क्लब व प्रकृति भ्रमण कार्यक्रम विधिवत शुरू करने की घोषणा की। कार्यक्रम में विभिन्न छात्र छात्राओं ने पर्यावरण संरक्षण पर अपने अपने महत्वपूर्ण विचार रखे जिनमे सौभाग्या,अन्वी बाजपेई,अंशुल अग्रवाल,तन्वी शुक्ला, सेजल दीक्षित, निकुंज मित्तल, अदिति मित्तल,माही अग्रवाल,प्रिंस तिवारी, जहान्वी वर्मा, गार्गी सिंह चंदेल,जेनव फातिमा प्रमुख रहे। कार्यक्रम का सफल संचालन अर्जुन प्रकाश ने किया।