Saturday , November 23 2024

देश में लगातार दूसरे दिन 4 हजार से ज्यादा केस आए सामने, केरल-महाराष्ट्र में सर्वाधिक संक्रमण

भारत में कोरोना वायरस का संक्रमण एक बार फिर बढ़ने लगा है और लगातार दूसरे दिन देश में 4200 से ज्यादा मामले सामने आए हैं.देश में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 4518 नए केस सामने आए हैं, और 9 संक्रमितों की मौत हुई है.

कोरोना संक्रमण के सबसे ज्यादा नए केस रिपोर्ट करने वाले पांच राज्यों में केरल (1544), महाराष्ट्र में (1494), दिल्ली (343), कर्नाटक में (301) और हरियाणा (148) हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से सोमवार सुबह 8 बजे जारी आंकड़ों के अनुसार भारत में कोरोना संक्रमण से मरने वालों की कुल संख्या 5,24,701 हो गई है.

भारत में कोविड-19 का संक्रमण बढ़ने के साथ ही एक्टिव मरीजों की संख्या भी एक बार फिर धीरे-धीरे बढ़ने लगी है और पिछले 24 घंटे में इसमें 1730 का इजाफा हुआ है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, भारत में अभी कोरोना वायरस के 25782 एक्टिव मरीज मौजूद हैं.

इससे पहले रविवार को देश में कोरोना वायरस संक्रमण के 4270 नए मामले सामने आए थे. यानी बीते दिन के मुकाबले आज संक्रमितों की संख्या में 248 की या 5.8 प्रतिशत की वृद्धि हुई है.कोरोना से बचाव के लिए देश में तेजी से वैक्सीनेशन अभियान चलाया जा रहा है और अब तक 194 करोड़ से अधिक डोज लगाी जा चुकी है.