जसवंतनगर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यकाल में 8 वर्ष पूरे होने पर भारतीय जनता पार्टी के महिला मोर्चा की पदाधिकारियों ने एक कार्यक्रम आयोजित किया जिसमें महिलाओ से सम्बंधित दवाईया, आदि प्रदान की गई
इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला शोध प्रमुख महिला मोर्चा वशु ठाकुर एडवोकेट ने कहा कि मोदी सरकार ने अपने कार्यकाल में महिलाओ के उत्थान के लिए लाभदायक योजनाओं को लागू किंया है महिलाओं के लिए उज्ज्वला योजना, राशन कार्ड, प्रधानमंत्री आवास योजना , महिला पेंशन योजना, आदि लागू की गई है । समदायिक स्वाथ्य केंद्र की विएचडब्लू द्वारा महिलाओं को केल्शियम की दवाईया, सेनेटरी पेड, ऑयरन के कैप्सूल, आदि दवाईया वितरित की गई है।
इस दौरान आसापास की गांव की लगभग एक सैकड़ा महिलाये व्लाक सभागार में मौजूद रही। इस दौरान मंडल अध्यक्ष महेश गुप्ता तथा महिला मंडल अध्यक्ष दीपिका चक बहु मौजूद रही