Monday , October 28 2024

इटावा सफारी पार्क में बेशकीमती काले हिरणों का शिकार करने वाला शिकारी तेंदुआ आया पकड़ में,

इटावा सफारी पार्क में बेशकीमती काले हिरणों का शिकार करने वाला शिकारी तेंदुआ आया पकड़ में,

रात सफारी में लगाये गए पिंजड़े में क़ैद हुआ नर तेंदुआ, पिछले 68 दिनों से सफारी में जंगल के रास्ते से घुसा हुआ तेंदुआ वन्य जीवों का कर रहा था शिकार जिसमे 6 बेशकीमती काले हिरण भी थे शामिल!

इटावा बीते 68 दिनों से सफारी प्रशासन के लिए सर दर्द बना तुन्दुआ आखिर बीती रात सफारी में लगाये गए पिंजरे में फस ही गया सफारी में घुसे इस तेंदुए से वन्य जीवों की लगातार मौत हो रही थी इस  तेंदुए के द्वारा 6 काले हिरणों को शिकार बनाया जा चुका है वन्य जीवों की सुरक्षा को लेकर  स्पा प्रमुख अखिलेश यादव ने भी सदन मे चिंता जताई थी
वही सफारी के डिप्टी डायरेक्टर ने तेंदुए के रेस्क्यू को लेकर  जानकारी दी डिप्टी डायरेक्टर ने बताया कि जंगल का इलाका होने के कारण और सफारी की बाउंड्री कम ऊंची होने के कारण  यहां अक्सर तेंदुए घुस जाते है! सफारी की बाउंडरी को और ऊंचा करने के लिए सरकार से बजट की मांग की गई है, बाउंडरी ऊंची होते ही सफारी तेंदुओं के खतरे से सुरक्षित हो जाएगी