Monday , October 28 2024

इटावा गंगा दशहरा की पूर्व संध्या पर यमुना नदी के घाट पर चलाया गया सफाई अभियान

गंगा दशहरा पर जमुना नदी के घाट पर चलाया सफाई अभियान

पालिका कर्मियों के साथ मिलकर ब्राण्ड एम्बेसडर आकाशदीप ने की घाट की सफाई

इटावा। नगर पालिका परिषद द्रारा गंगा दशहरा की पूर्व संध्या पर शहर के किनारे जमुना नदी के हनुमान घाट सहित अन्य घाटो पर विशेष सफाई अभियान पालिका के ब्राण्ड एम्बेसडर आकाशदीप जैन एवं मुख्य खाद्य एवं सफाई निरीक्षक ब्रह्मपाल सिंह के नेतृत्व में चलाया गया। नगर पालिका परिषद एवं जमुना सफाई अभियान के ब्राण्ड एम्बेसडर आकाशदीप जैन ने बताया गंगा दशहरा पर श्रद्धालुओं को जमुना नदी में स्नान करने में कोई दिक्कत न हो इसलिये हनुमान घाट पर पालिका कर्मियों द्रारा जेसीबी मशीन से अस्थाई पुल का निर्माण किया गया है। मुख्य खाद्य एवं सफाई निरीक्षक ब्रह्मपाल सिंह ने बताया पालिका के आधा सैकड़ा से अधिक कर्मचारियों द्रारा नदी के आसपास प्लास्टिक बीनकर हटाई गई है साथ ही घाट पर साफ सफाई करने के साथ ही चूना डलवाया गया है। सफाई निरीक्षक नत्थी लाल कुशवाहा ने कहा जमुना नदी एवं घाट को प्रदूषण से बचाये रखनें के लिए उसमे माला फूल हवन सामिग्री या अन्य कोई भी सामग्री न डाले जिससे जमुना नदी साफ स्वच्छ बनी रहे पालिथिन का प्रयोग न करे न दूसरे को करने दे। सफाई अभियान के दौरान सफाई नायक विजय कुमार, उवैश, गोविन्द कुमार, कल्लू, विक्रम, मुकेश सहित पालिका कर्मचारी मौजूद रहे।