*गंगा दशहरा पर समाजसेवियों ने वितरण किया ठण्डा शरबत*
● भरथना में समाजसेवी संस्थाओं ने गंगा दशहरा पर लगाये स्टाल,
भरथना,इटावा। दान पुण्य और श्रद्धाभाव के प्रतीक गंगा दशहरा के पुनीत अवसर पर नगर में कई स्थान पर धार्मिक व सामाजिक संस्थाओं समेत अन्य समाजसेवियों ने आम जनमानस को गर्मी से राहत दिलाने के लिए स्टाल लगाकर ठण्डा शरबत वितरित किया।
गुरूवार को कस्बा के मोतीगंज रेलवे फाटक के समीप पर समाजसेवी संस्था भारत विकास परिषद स्वामी विवेकानन्द शाखा भरथना के पदाधिकारियों अध्यक्ष राजेश नारायण दुबे,सचिव रामप्रकाश पाल,वित्त सचिव देवेन्द्र पोरवाल, अनिल श्रीवास्तव,सीके शुक्ला,सुभाष चन्द्र श्रीवास्तव,संजय माधवानी,अंकुर पुरवार, शेखर राठौर,सुशान्त उपाध्याय,कमल भाटिया, नेक्से पोरवाल,श्रीकृष्ण पोरवाल,आनन्द कौशल, निशान्त पोरवाल,मिथलेश शुक्ला,प्रभा दुबे,सर्वेश तिवारी,कन्हैया तिवारी आदि ने आवागमन कर रहे आम राहगीरों को इस भीषण जलनभरी गर्मी में राहत दिलाते हुए ठण्डा शरबत पिलाया।
वहीं विधूना रोड स्थित शक्तिपीठ श्री बालरूप हनुमान जी महाराज हनुमान गढी छोला मन्दिर पर भी मन्दिर प्रबन्धक राजू चौहान व राजेश चौहान ने मन्दिर सहयोगियों संजीव श्रीवास्तव,सनी श्रीवास्तव, कन्हैया पोरवाल,सतेन्द्र शर्मा,गजेन्द्र चौहान,वावन पोरवाल आदि के साथ राहगीरों को ठण्डा शरबत पिलाकर पुण्य लाभ अर्जित किया। इसके अलावा भी नगर के कई स्थानों पर समाजसेवियों और संस्थाओं ने गंगा दशहरा के पावर अवसर पर राहगीरों को गर्मी से राहत दिलाते हुए बडे ही श्रद्धाभाव से शरबत वितरण कराया गया।